9 September 2011

नींबू के 10 घरेलू नुस्खे


शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।

नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।

नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।

नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।

नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर में आराम मिलता है।

नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।

ND
नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद ठीक होता है।

नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।

बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।

10 आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएं, रक्त की कमी दूर होगी।

No comments:

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...