22 January 2013

तुम कौन हो

www.goswamirishta.com

जब तुम पैदा हुए तो जो पहला कपडा तुम्हे पहनाया गया वो तुम्हारा नहीं था.जब तुम स्कूल गए तो वो फीस,वो किताब पेंसिल तुम्हारी नहीं थी, जब तुम और बड़े हुए तो जो घर,गाडी तुमने ली वो भी तुमने पैदा नहीं की थी. जब तुम मर जाते हो तो जिन लकड़ियों में तुम्हे जलाया जाता है वो भी तुमने पैदा नहीं की होती........
तो फिर ये मेरा-मेरा क्या है ????
इस पर सोचो....
एसा क्या है जो यहाँ तुमने पैदा किया हो?
एसा क्या है जो तुमने यहाँ नष्ट किया हो?
सिर्फ ये जानने की कोशिश करो की तुम कौन हो और यहाँ क्यूँ

No comments:

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...