5 October 2013

छोटे नुस्खे करें कमाल

www.goswamirishta.com

सिर की रूसी खत्म
करने के लिए
नीम के पत्तों का 
काढ़ा बनाकर सिर
धोना चाहिए।

दालचीनी को एक
कप पानी के साथ उबाल कर
एक साफ बॉटल में भर कर
रखें। इसे माउथवॉश के रूप
में काम में
लाया जा सकता है।

सांस लेने में अगर दिक्कत आ
रही है तो एक टी स्पून
कर्पूर को आधे कप गुनगुने
नारियल के तेल में
मिलाकर सीने में लगाने से
आराम मिलेगा।

गर्मी में नकसीर फूटने पर नाक पर ठंडे पानी में भीगी हुए रूई के फाए रखें
और रूई के छोटे-छोटे फाए को फ्रिज में भी रख कर उससे नाक की सिकाई करें।
नकसीर में आराम मिलेगा।

शरीर में अगर कहीं जल गया हो तो उस पर कच्चे
आलू का रस लगाने से
फायदा होगा।

कृपया शेयर जरूर
करे।
Photo: *छोटे नुस्खे करें
कमाल*

सिर की रूसी खत्म
करने के लिए
नीम के पत्तों का 
काढ़ा बनाकर सिर
धोना चाहिए।

दालचीनी को एक
कप पानी के साथ उबाल कर
एक साफ बॉटल में भर कर
रखें। इसे माउथवॉश के रूप
में काम में
लाया जा सकता है।

सांस लेने में अगर दिक्कत आ
रही है तो एक टी स्पून
कर्पूर को आधे कप गुनगुने
नारियल के तेल में
मिलाकर सीने में लगाने से
आराम मिलेगा।

गर्मी में नकसीर फूटने पर नाक पर ठंडे पानी में भीगी हुए रूई के फाए रखें
और रूई के छोटे-छोटे फाए को फ्रिज में भी रख कर उससे नाक की सिकाई करें।
नकसीर में आराम मिलेगा।

शरीर में अगर कहीं जल गया हो तो उस पर कच्चे
आलू का रस लगाने से
फायदा होगा।

कृपया शेयर जरूर
करे।

No comments:

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...