19 December 2013

Jankariya

www.goswamirishta.com

* मधुमक्‍खी एक बार में 20 लाख फूलों का रस पी सकती है। और उसके बाद मात्र 45 किलो ही शहद बनाती है।

* व्हेल मछली उलटी दिशा में नहीं तैर सकती।

* समुद्र मे गहरा गोता लगाने के लिए मगरमच्छ कभी-कभी भारी पत्थर भी निगल लेता है।

* शेर को भले ही जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन वह गेंडे और हाथी से कभी भी लड़ना नहीं चाहता।

इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
-मधुमेह

कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला आईसी चिप्स किसका बना होता है ?
-सिलीकाँन

. भारत का सिलिकॉन वैली कहॉ स्थिति है ?
-बैँगलौर

कम्प्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
-ङाँ राजरेड्डी

. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम बताएं ?
-इन्टरनैट

. कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को क्या कहा जाता है ?
-मैन्यु

रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी?
- नई दिल्ली

. बेनेडिक्ट-16 पोप कार्डीनल का शुभ नाम क्या है ?
-जोसेफ रेटिन्जर

. शब्द फयूरर (Furer) किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
-हिटलर

गणना संयन्त्र एबाकस (Abacus) काआविष्कार किस देश में हुआ था ?
-चीन

. विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रय किसे जाता है?
-ऐडा आँगस्टा (अमेरिका)

. वाई टू के (Y2K) की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन था?
-जाम्बिया

. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश का नाम बताएं ?
-सँ. रा. अमेरिका

. वह कौनसी प्रथम भारतीय पत्र/पत्रिकाएं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई ?
- द हिन्दु और इंडिया टुडे

. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास कौनसा है ?
- राइडिँग द बुलेट
लेखक~ स्टीफन किँग
. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम बताएं ?
-एनानोवा

इंटरनेट का सम्राट किसे कहा जाता है ?
-मायायोशी सन को

देश की पहली अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी है ?
-मँत्र आँनलाईन

. इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
-सिँगापुर

. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ?
-अजय पुरी

. ‘परम पद्म’ भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर है। इस सुपर कम्प्यूटर का विकास किसके द्वारा किया गया है ?
-पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक)

. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है ?
-बिट्स

. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
-इँटरनेट

. इंटरनेट के आविष्कारक कौन माने जाते है ?
-डाँ विन्ट सर्फ

. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
-2 दिसम्बर

. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
- महाराष्ट्र

. स्वतंत्रता के पश्चात् पहला रजत पदक दिलाने वाला व्यक्ति कौन है ?
-राज्यवर्द्वन सिँह राठौङ

ग्रा.ड स्लैम टेनिस में कोई खिताब जीतने वाली भारत की प्रथम महिला कौन है ?
-सानिया मिर्जा

कैनेडा एक भारतीय शब्द है जिसका अर्थ एक बड़ा गाँव होता है ।

-27 फीसदी अमेरिकी मानते हैं कि मनुष्य कभी भी चंद्रमा पर उतरा ही नहीं है।

. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर: अशोक ने

. 'कारागम' धार्मिक लोक नृत्य किस राज्य से सम्बंधित है ?
उत्तर: तमिलनाडु से

. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं ?
उत्तर: पंतजलि

. हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ?
उत्तर: पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश

. किसे फोर्ब्स लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2008 प्राप्त हुआ ?
उत्तर: लक्ष्मी मित्तल को

. भारत में दो सर्वाधिक नगरीय राज्य कौन से हैं ?
उत्तर: गोवा एवं मिजोरम

. भारत की एक चौथाई से अधिक जनसँख्या जिन दो राज्यों में निवास करती है वे कौन से हैं ?
उत्तर: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश

. 2001 की जनसँख्या के अनुसार भारत में नगरीय जनसँख्या का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर: 27.8

. सौर्यमंडल में छुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे हैं -
उत्तर : मंगल एवं बृहस्पति

. बिसरामपुर किसके खनन के लिए प्रसिद्द है ?
उत्तर: कोयला

पक्षी जगत में सिर्फ उल्लू को नीला रंग दिखाई देता है

No comments:

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...