18 July 2013

लक्ष्य

www.goswamirishta.com

किसी गाँव मे एक साधु रहा करता था ,वो जब भी नाचता तो बारिस होती थी . अतः गाव के लोगों को जब भी बारिस की जरूरत होती थी ,तो वे लोग साधु के पास जाते और उनसे अनुरोध करते की वे नाचे , और जब वो नाचने लगता तो बारिस ज़रूर होती.

कुछ दिनों बाद चार लड़के शहर से गाँव में घूमने आये, जब उन्हें यह बात मालूम हुई की किसी साधू के नाचने से बारिस होती है तो उन्हें यकीन नहीं हुआ .

शहरी पढाई लिखाई के घमंड में उन्होंने गाँव वालों को चुनौती दे दी कि हम भी नाचेंगे तो बारिस होगी और अगर हमारे नाचने से नहीं हुई तो उस साधु के नाचने से भी नहीं होगी.फिर क्याथा अगले दिन सुबह-सुबह ही गाँव वाले उन लड़कों को लेकर साधु की कुटिया पर पहुंचे.

साधु को सारी बात बताई गयी , फिर लड़कों ने नाचना शुरू किया , आधे घंटे बीते और पहला लड़का थक कर बैठ गया पर बादल नहीं दिखे , कुछ देर में दूसरे ने भी यही किया और एक घंटा बीतते-बीतते बाकी दोनों लड़के भी थक कर बैठ गए, पर बारिश नहीं हुई.

अब साधु की बारी थी , उसने नाचना शुरू किया, एक घंटा बीता, बारिश नहीं हुई, साधु नाचता रहा…दो घंटा बीता बारिश नहीं हुई….पर साधु तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था ,धीरे-धीरे शाम ढलने लगी कि तभी बादलों की गड़गडाहत सुनाई दी और ज़ोरों की बारिश होने लगी . लड़केदंग रह गए

और तुरंत साधु से क्षमा मांगी और पूछा-
” बाबा भला ऐसा क्यों हुआ कि हमारे नाचने से बारिस नहीं हुई और आपके नाचने से हो गयी ?”

साधु ने उत्तर दिया – ” जब मैं नाचता हूँ तो दो बातों का ध्यान रखता हूँ , पहली बात मैं ये सोचता हूँ कि अगर मैं नाचूँगा तो बारिस को होना ही पड़ेगा और दूसरी ये कि मैं तब तक नाचूँगा जब तक कि बारिस न हो जाये .”

Friends सफलता पाने वालों में यही गुण विद्यमान होता है वो जिस चीज को करते हैं उसमे उन्हें सफल होने का पूरा यकीन होता है और वे तब तक उस चीज को करते हैं जब तक कि उसमे सफल ना हो जाएं. इसलिए यदि हमें सफलता हांसिल करनी है तो उस साधु की तरह ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा.
A village is a Sage, he was the bears when dances. So whenever people need bears town, they go to the Sadhu and request they dined, and when he does the dancing bears of course.

A few days later the four boys in the village from the city when it was known by a sadhu of dancing bears, they sure did not happen.

Boasting never interested in village of urban people who read challenging that we also will the bears and if nexon was not from our dancing over the monk's dancing; then kyatha next day morning only to those with the village boys arrived at the Hermitage of Sage.

Sage noted the whole thing, then started dancing boys, half an hour ago and the first boy sat on the cloud, not tired while the other has followed suit and the rest an hour passing-passing both boys sat tired, not even on the rain.

Now, she started dancing monks turn, an hour elapsed, rain dances, Sage ...Two hours elapsed did not rain .... not only the name of the monk was taking the stay, only gradually began to conduct that evening and hear the rain clouds to be zoron gadgadahat. Ladkedang and immediately sought forgiveness from the monk and asked-"why it happened that Baba bless us from dancing bears and not gotten from the dance?"

Sage replied – "when I'll keep two dances the points, the first thing I wonder if I will be on the bears and other nachunga that I do not nachunga until the bears."

Friends success in those properties to get the thing to do that would exist if he is sure of succeeding and do the thing to not succeed in that. So if we have success like the Sage conquered nature to achieve your goal.

गुलाब से बने गुलकंद में है कई चमत्कारिक गुण

www.goswamirishta.com

गुलाब से बने गुलकंद में है कई चमत्कारिक गुण

********************************************************
गुलाब सिर्फ एक बहुत खुबसूरत फूल ही नहीं है बल्कि यह कई तरह के औषधिय गुणों से भी भरपूर है। गुलाब की खुश्बु ही नहीं इसके आंतरिक गुण भी उतने ही अच्छे हैं। गुलाब के फूल में कई रोगों के उपचार की भी क्षमता है। नींद न आती हो , मानसिक थकावट हो तो सिरहाने के पास गुलाब रखकर सोएं. फिर देखिए परिणाम। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुलाब का गुलकंद खाने के फायदों के बारे में ....

1-गुलाब से बने गुलकंद में गुलाब का अर्क होता है जो शरीर को ठंडक पहुंचाता है। यह शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाता है और तरोताजा रखता है। यह पेट को भी ठंडक पहुंचाता है। गर्मी के दिनों में गुलकंद स्फूर्ति देने वाला एक शीतल टॉनिक है,जो गर्मी से उत्पन्न थकान, आलस्य, मांसपेशियों का दर्द और जलन आदि कष्टों से बचाता है।

2- गुलकंद में विटामिन सी, ई और बी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। भोजन के बाद गुलकंद का सेवन भोजन को पचाने के लिए फायदेमंद है और इसके सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं दूर रहती हैं।

3- दिल की बीमारी में अर्जुन की छाल और देसी गुलाब मिलाकर उबालें और पी लें, हृदय की धडकन अधिक हो तो इसकी सूखी पंखुडियां उबालकर पीएं। आँतों में घाव हो तो 100 ग्राम मुलेटी ,50 ग्राम सौंफ ,50 ग्राम गुलाब की पंखुडियाँ तीनों को मिलाकर 10 ग्राम की मात्रा में लें। इसका 100 ग्राम पानी में काढ़ा बनाकर पीएं।

4-गर्मी के कारण चेहरे पर उत्पन्न छोटी-छोटी फुं सियाँ (एक्ने) गुलकंद के सेवन से धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं। बच्चों में कृमि कष्ट (पेट में कीड़े) होने पर बाइविडिंग का चूर्ण गुलकंद में मिलाकर एक-एक चम्मच सुबह-शाम 15 दिनों तक देने से कृमि कष्ट से मुक्ति मिल जाती है।

5- गुलकंद लेने से पेट के रोग व अल्सर कब्ज आदि समस्याएं खत्म हो जाती हैं। रोजाना चम्मचभर गुलकंद खाने से आँखों की रोशनी ठीक रहती है। गुलकंद के नियमित सेवन से इसके पाचन के बाद बनने वाला रस आँतों के लिए बहुत हितकर होता है। पाचन क्षमता में सुधार, चयापचय क्रिया का नियमन, रक्तशोधन करने के लिए गुलकंद फायदेमंद होता है।

6- गर्मियों के मौसम में गुलकंद कई तरह के फायदे पहुंचाता है। हाजमा दुरुस्त रखता है और आलस्य दूर करता है। गुलकंद शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और कब्ज को भी दूर करता है। सुबह-शाम एक-एक चम्मच गुलकंद खाने पर मसूढ़ों में सूजन या खून आने की समस्या दूर हो जाती है। पीरियड के दौरान गुलकंद खाने से पेट दर्द में आराम मिलता है। मुंह का अल्सर दूर करने के लिए भी गुलकंद खाना फायदेमंद होता है।

7- गुलकंद में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स हैं जो शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाते हैं और थकान दूर करते हैं। आपकी त्वचा के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण हैं जो त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं और त्वचा हाइड्रेट रहती है।

Rose is in the many wondrous properties from gulkand

 ** ** ** ** ** ** ** ** ** ** * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * rose is just a very khubsurat many flowers but it is also rich with aushdhiya properties is not just its internal properties rose khushbu. equally good. many diseases treatment in roses too. the mental exhaustion, sleep comes close to keeping the saharan rose soen. Then look at the results we're going to tell you. rose about the advantages of eating gulkand. ...

Made from 1-rose is rose extracts in gulkand body transmits coolness. it prevents the dihaidreshan and rejuvenating the body. It also transmits coolness stomach. summer days gulkand elation a soft tonic, which generated from heat fatigue, laziness, muscle soreness and irritation, etc from the 2-gulkand. suffering vitamin cE & b good volume after gulkand. digest food intake of beneficial to digestion related problems from its intake and remotely. 4-heart disease rose in the bark of Arjun and boil and drink, mixing Indian heart boiled dry pankhudiyan more then its SIP dhadkan. wound up in the intestines, 100 gram mullet , 50 g aniseed, 50 g rose pankhudiyan in all three of its 10 grams 100 grams water. BREW by SIP generated 4-heat face. small phun siyan (ekne) intake be gradually away gulkand. children suffer when the worm (worms in the stomach) in a mixed baividing gulkand-a teaspoon in the morning-evening 15 days from suffer from worm. 5-gulkand from stomach Disease and ulcers constipation etc problems are over chammachbhar every day from eating gulkand eyes light. fix. after its regular intake of gulkand digestive juice that would be prudent for the intestines become. digestive efficiency, metabolic regulation, action beneficial to raktashodhan gulkand. 6-summer season many advantages does gulkand. better hajma and laziness gulkand body away. Temperature controls and constipation too far one morning-evening is the spoon in the gums swelling or blood on eating gulkand come to correct the problem. during the period from eating gulkand stomach pain ulcers of the mouth away in comfort. to eat beneficial gulkand. 7-in good amounts of antioxidants that gulkand body resistant to increase capacity and fatigue to your skin. It is very rewarding. There is property that skin problems and hydrate the skin.(Translated by Bing)

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...