🎤 मानवता के बिना तू कौन है?
मानवता के बिना तू कौन है?
दूसरों का दर्द न समझे, तू कौन है?
भूखे को देखकर मुँह फेर ले, तू कौन है?
अपने सुख में ही डूबा रहे, तू कौन है?
गरीब की सिसकी न सुने, तू कौन है?
मानवता के बिना तू कौन है?
बेजुबानों की चीख न सुने, तू कौन है?
जो हाथ जोड़ते हैं, उनसे मुँह मोड़े, तू कौन है?
आँसू पोंछने के बजाय नज़र चुरा ले, तू कौन है?
इंसानियत को भूल बैठा, तू कौन है?
मानवता के बिना तू कौन है?
तेरे पास धन है, पर दया नहीं — तू कौन है?
तेरे पास शब्द हैं, पर संवेदना नहीं — तू कौन है?
इंसानी रूप में ज़मीर का सौदा करने वाला — तू कौन है?
तेरे दिल में बस "मैं-मैं" है, तू कौन है?
मानवता के बिना तू कौन है?
तू जोड़ नहीं सकता, तो तोड़ने वाला कौन है?
तू सहारा नहीं बन सका, तो बेसहारा करने वाला कौन है?
तू रोशनी नहीं बाँट सका, तो अंधेरा फैलाने वाला कौन है?
तू जीवन नहीं दे सका, तो मारने वाला कौन है?
मानवता के बिना तू कौन है?
तू शरीर से इंसान, पर दिल से पत्थर है — तू कौन है?
तू धर्म की बातें करता है, पर करुणा से अंजान है — तू कौन है?
तू सजदा करता है, पर इंसानों से नफ़रत करता है — तू कौन है?
मानवता के बिना तू कौन है?
बेगुनाहों की हत्या करता है, तू कौन है?
नमक हरामी करता है, तू कौन है?
राष्ट्र भक्ति छोड़ गद्दार बना, तू कौन है?
दुश्मनों के लिए देश से गद्दारी करता, तू कौन है?