21 February 2021

शादी रिश्ते खोजने की वेबसाइट्स

वह जमाना गया, जब लोग रिश्ते ढूंढने के लिए अखबारों के दफ्तरों, मंदिरों, बिचौलियों आदि के चक्कर काटते थे। अब तो रिश्ते बनते हैं इंटरनेट पर, जहां शादी लायक लड़के-लड़कियों की कोई कमी नहीं है। रिश्ता पाओ Rishtapao.com मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर डालते हैं नजर, जो फ्री और पेड दोनों कैटिगरीज में उपलब्ध हैं।

यह साइट जीवन साथी रिश्ते खोजने की वेबसाइट्स ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन गतिविधियां भी चलाती है। इसके लिए उसने कई शहरों में जीवनसाथी मैच पॉइंट खोले हैं। इसके पोर्टल पर जाति, धर्म, व्यवसाय, एजुकेशन, मातृभाषा और वैवाहिक स्थिति के आधार पर भी रिश्तों की खोज की जा सकती है। अगर कोई रिश्ता ठीक लगता है तो ईमेल, चैट या एसएमएस के जरिए संपर्क किया जा सकता है।

शादी की अलग-अलग कैटिगरीज में लड़के-लड़कियों के ब्यौरे तो हैं ही, झटपट जन्मकुंडली बनाने और इन्स्टैंट मेसेंजर की सुविधा भी है जिससे अपने अनुकूल उम्मीदवारों या उनके परिवारों से मौके पर ही बातचीत शुरू की जा सके। अलग-अलग समुदायों पर केंद्रित सब-पोर्टल जैसे तमिलशादी और कन्नड़शादी वगैरह इसकी खासियत हैं। यहां उम्र और शिक्षा के साथ धर्म, समुदाय, जाति, भाषा के आधार पर भी वर-वधू 'सर्च' कर सकते हैं। संभावित वर-वधू के साथ इन्स्टैंट मेसेंजर पर चैट की सुविधा भी उपलब्घ है और सर्च फीचर भी अच्छा है। तलाकशुदा, मांगलिक और फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए भी रिश्ते खोजने की व्यवस्था है। सदस्य चाहें तो ईमेल के जरिये भी नियमित रूप से नए रिश्तों की जानकारी मंगा सकते हैं।

भारत मैट्रिमनी ने अलग-अलग समुदायों पर आधारित सब-पोर्टल्स की परंपरा शुरू की थी। मारवाड़ी मैट्रिमनी , कायस्थ मैट्रिमनी और अग्रवाल मैट्रिमनी जैसे बड़े पैमाने पर वर-वधू की तलाश का मंच मुहैया करा रही है। यह साइट शादी डॉट कॉम के बाद आई लेकिन अपने इनोवेटिव तौर-तरीकों के चलते जल्दी ही लोकप्रिय हो गई। अब इसकी सेवाएं फेसबुक के साथ भी जोड़ दी गई हैं।

शादी की अलग-अलग कैटिगरीज में लड़के-लड़कियों के ब्यौरे तो हैं ही, झटपट जन्मकुंडली बनाने और इन्स्टैंट मेसेंजर की सुविधा भी है जिससे अपने अनुकूल उम्मीदवारों या उनके परिवारों से मौके पर ही बातचीत शुरू की जा सके। अलग-अलग समुदायों पर केंद्रित सब-पोर्टल जैसे तमिलशादी और कन्नड़शादी वगैरह इसकी खासियत हैं। यहां उम्र और शिक्षा के साथ धर्म, समुदाय, जाति, भाषा के आधार पर भी वर-वधू 'सर्च' कर सकते हैं। संभावित वर-वधू के साथ इन्स्टैंट मेसेंजर पर चैट की सुविधा भी उपलब्घ है और सर्च फीचर भी अच्छा है। तलाकशुदा, मांगलिक और फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए भी रिश्ते खोजने की व्यवस्था है। सदस्य चाहें तो ईमेल के जरिये भी नियमित रूप से नए रिश्तों की जानकारी मंगा सकते हैं।




27 January 2021

Shaadi Matchmaking services

India’s No.1 leading shaadi Matchmaking matrimonial website which is helping members to find their perfect auto matched life partner profiles. You can register for Free and search according to your specific criteria like age, height, community, profession, income, location and much more. at www.rishtapao.com

#shaadi #vivaah #jeevanshathi #rishtapao #liffe partner #matrimonial #matrimony #marriage #bride #groom

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...