Jankariya



* मधुमक्‍खी एक बार में 20 लाख फूलों का रस पी सकती है। और उसके बाद मात्र 45 किलो ही शहद बनाती है।

* व्हेल मछली उलटी दिशा में नहीं तैर सकती।

* समुद्र मे गहरा गोता लगाने के लिए मगरमच्छ कभी-कभी भारी पत्थर भी निगल लेता है।

* शेर को भले ही जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन वह गेंडे और हाथी से कभी भी लड़ना नहीं चाहता।

इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
-मधुमेह

कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला आईसी चिप्स किसका बना होता है ?
-सिलीकाँन

. भारत का सिलिकॉन वैली कहॉ स्थिति है ?
-बैँगलौर

कम्प्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
-ङाँ राजरेड्डी

. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम बताएं ?
-इन्टरनैट

. कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को क्या कहा जाता है ?
-मैन्यु

रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहां लागू की गई थी?
- नई दिल्ली

. बेनेडिक्ट-16 पोप कार्डीनल का शुभ नाम क्या है ?
-जोसेफ रेटिन्जर

. शब्द फयूरर (Furer) किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
-हिटलर

गणना संयन्त्र एबाकस (Abacus) काआविष्कार किस देश में हुआ था ?
-चीन

. विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रय किसे जाता है?
-ऐडा आँगस्टा (अमेरिका)

. वाई टू के (Y2K) की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन था?
-जाम्बिया

. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश का नाम बताएं ?
-सँ. रा. अमेरिका

. वह कौनसी प्रथम भारतीय पत्र/पत्रिकाएं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई ?
- द हिन्दु और इंडिया टुडे

. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास कौनसा है ?
- राइडिँग द बुलेट
लेखक~ स्टीफन किँग
. विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम बताएं ?
-एनानोवा

इंटरनेट का सम्राट किसे कहा जाता है ?
-मायायोशी सन को

देश की पहली अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी है ?
-मँत्र आँनलाईन

. इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
-सिँगापुर

. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ?
-अजय पुरी

. ‘परम पद्म’ भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर है। इस सुपर कम्प्यूटर का विकास किसके द्वारा किया गया है ?
-पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक)

. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है ?
-बिट्स

. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
-इँटरनेट

. इंटरनेट के आविष्कारक कौन माने जाते है ?
-डाँ विन्ट सर्फ

. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
-2 दिसम्बर

. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
- महाराष्ट्र

. स्वतंत्रता के पश्चात् पहला रजत पदक दिलाने वाला व्यक्ति कौन है ?
-राज्यवर्द्वन सिँह राठौङ

ग्रा.ड स्लैम टेनिस में कोई खिताब जीतने वाली भारत की प्रथम महिला कौन है ?
-सानिया मिर्जा

कैनेडा एक भारतीय शब्द है जिसका अर्थ एक बड़ा गाँव होता है ।

-27 फीसदी अमेरिकी मानते हैं कि मनुष्य कभी भी चंद्रमा पर उतरा ही नहीं है।

. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर: अशोक ने

. 'कारागम' धार्मिक लोक नृत्य किस राज्य से सम्बंधित है ?
उत्तर: तमिलनाडु से

. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं ?
उत्तर: पंतजलि

. हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ?
उत्तर: पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश

. किसे फोर्ब्स लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2008 प्राप्त हुआ ?
उत्तर: लक्ष्मी मित्तल को

. भारत में दो सर्वाधिक नगरीय राज्य कौन से हैं ?
उत्तर: गोवा एवं मिजोरम

. भारत की एक चौथाई से अधिक जनसँख्या जिन दो राज्यों में निवास करती है वे कौन से हैं ?
उत्तर: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश

. 2001 की जनसँख्या के अनुसार भारत में नगरीय जनसँख्या का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर: 27.8

. सौर्यमंडल में छुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे हैं -
उत्तर : मंगल एवं बृहस्पति

. बिसरामपुर किसके खनन के लिए प्रसिद्द है ?
उत्तर: कोयला

पक्षी जगत में सिर्फ उल्लू को नीला रंग दिखाई देता है
0 0

सही पार्टनर ऐसे तलाशें



सही पार्टनर ऐसे तलाशें

शादी समझौता है , ऐसा अक्सर कहा - सुना जाता है। यह बात काफी हद तक सच भी है लेकिन समझौता इतना बड़ा न हो कि आप खुद को ठगा हुआ महसूस करें। इस स्थति का सामना करने से बेहतर है कि 

जीवनसाथी का चुनाव करते वक्त ही कुछ सावधानियां बरती जाएं , ताकि जिंदगी भर का साथ निरा समझौता या बोझ बने। जीवनसाथी चुनते वक्त अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो मिस्टर / मिस राइट की 

तलाश हम आसानी से कर सकते हैं।

प्राथमिकता तय करें

जीवनसाथी चुनने से पहले अपने मन में तस्वीर साफ करें कि आप क्या हैं और आपकी वैल्यूज , जरूरतें और चाहतें क्या हैं ? उसके आधार पर आप यह भी तय कर सकेंगे कि आप अपने पार्टनर में क्या खास 

चाहते हैं ? ऐसा करते हुए प्राथमिकता तय करें कि आपके लिए सबसे जरूरी क्या है ? मसलन , आपके लिए एजुकेशन ज्यादा जरूरी है या लुक्स , आपका पार्टनर मॉडर्न सोच वाला होना चाहिए या ट्रडिशनल , आप 

जॉइंट फैमिली चाहते हैं या सिंगल , आपको वर्किंग वाइफ चाहिए या होममेकर। इस तरह की बातें अपने मन में साफ रखें। इसके बाद ही पार्टनर की तलाश शुरू करें।

समझौता जरूरी लेकिन ...

ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके पार्टनर में तमाम खूबियां हों , इसीलिए जीवनसाथी के लिए ' सपनों का राजकुमार ' या ' सपनों की शहजादी ' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन असल जिंदगी में 

किसी भी इंसान में सारी खूबियां मिलना मुमकिन नहीं है। मिस्टर / मिस परफेक्ट जैसी बातें किताबी हैं। इसलिए समझौता तो करना ही होगा , लेकिन यह जरूर गौर करें कि आप किन चीजों पर समझौता कर 

सकते हैं और किन पर नहीं। मसलन , खूबसूरती से ज्यादा पैसा आपके लिए जरूरी है तो आप फिजिकल लुक से ज्यादा लड़के की कमाई को तवज्जो दें।

समानता तलाशें

कहा जाता है कि शादी में जाति , धर्म , एरिया , उम्र , बैकग्राउंड आदि का फर्क मायने नहीं रखता , लेकिन असल जिंदगी में ये बातें कुछ हद तक मायने रखती हैं। अगर आप सिंगल फैमिली में हैं तो इस तरह के 

फर्क से ज्यादा दिक्कत नहीं आती , लेकिन जॉइंट फैमिली में रहने पर ये फर्क आपके रिश्ते में कड़वाहट घोल सकते हैं। मसलन , अगर आप शुद्ध वेज हैं और नॉन वेज फ्रेफर करने वाली फैमिली में शादी कर रही हैं 

तो अडजेस्टमेंट में व्यावहारिक दिक्कतें पेश आएंगी ही। इसी तरह अगर आप बेहद पारंपरिक सोच वाले हैं तो बाहरी चमक - दमक के चक्कर में बेहद मॉडर्न लड़की से शादी करने की न सोचें। फैमिली , करियर , 

बिजनेस आदि पर भी एक जैसी सोच जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर एक जॉइंट फैमिली में रहना चाहता हो और दूसरा सिंगल में , एक शादी के कई साल के बाद बच्चा चाहता और दूसरा जल्दी , एक बिजनेस 

में दिलचस्पी रखता हो और दूसरा जॉब में , तो आपस में पटेगी नहीं।

ध्यान रखें -

- पैसे का बहुत फर्क नहीं होना चाहिए। अगर लड़की बहुत पैसे वाले घर से है तो उसे एक खास लाइफस्टाइल की आदत बन चुकी होगी , जिसके बिना रहना उसके लिए मुश्किल होगा।
- अगर दोनों की पढ़ाई में ज्यादा फर्क होगा तो दोनों को मानसिक सामंजस्य बिठाने में सौ दिक्कतें आएंगी।
- दोनों के बीच उम्र का बड़ा फर्क भी अक्सर बाद में परेशानी बनता है।

वैल्यूज मैच करना जरूरी

आपकी हॉबीज या ऐक्टिविटीज बेशक अलग - अलग हों , लेकिन बेसिक वैल्यू सिस्टम एक जैसा होना चाहिए। ईमानदारी , अनुशासन , प्रतिबद्धता आदि पर दोनों की सोच मिलनी चाहिए। रंग - रूप तो पहला 

दरवाजा है। उसके अंदर जरूर झांक कर देखें। अगर दोनों के वैल्यूज समान हैं तो शक्लोसूरत बड़ी वजह नहीं बनेगी। सामनेवाले के वैल्यूज के बारे में जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे किसी खास परिस्थिति 

को लेकर मनगढंत कहानी सुनाएं। मसलन , आज मैं आ रहा था तो रास्ते में एक अंकल जी के साथ टक्कर हो गई। वह काफी बहस करने लगे। मुझे तो समझ नहीं आया कि क्या करूं ? अच्छा नहीं लगता लोग 

छोटी - छोटी बातों पर झगड़ा क्यों करने लगते हैं। इस तरह की सिचुएशन पर सामनेवाला जो कुछ भी बोलेगा , वह उसका नेचरल रिएक्शन होगा। हो सकता है कि वह कहे कि तुम्हें अंकल जी को सॉरी बोलना 

चाहिए था या फिर कहे कि अरे , अंकल जी को धमकाना चाहिए था या फिर कुछ और। उसके रिएक्शन से उसके वैल्यूज के बारे में बता चल जाएगा।

फैमिली पर ध्यान दें

शहरों में आमतौर पर सिंगल फैमिली का चलन है लेकिन हमारे समाज से जॉइंट फैमिली पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। रिश्ते की बात चलने पर परिवार के बाकी सदस्यों से जरूर राय लें। यह न सोचें कि शादी तो 

लड़के / लड़की से करनी है , बाकी लोगों से क्या फर्क पड़ता है ? फर्क पड़ता है क्योंकि शादी में पार्टनर के साथ - साथ पैरंट्स , भाई - बहन आदि सबकी अपनी जगह होती है और अगर इनके साथ सही ट्यूनिंग 

नहीं बैठेगी तो आपके रिश्ते पर इसका असर दिखेगा। लड़की के लिए यह और भी जरूरी है क्योंकि उसे उस घर में जाकर रहना है।

वादों पर न जाएं

अक्सर युवा जोड़े एक - दूसरे से कहते पाए जाते हैं कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी करूंगी या करूंगा। अरेंज्ड मैरिज में भी शुरूआती मुलाकातों में इसी तरह की बातें होती हैं। लड़की अगर हर हाल में अडजस्टमेंट की 

बात करती नजर आती है तो लड़का उसके सारे सपने पूरे करने का वादा करता है , लेकिन इस तरह की बातों पर आंख मूंदकर यकीन न करें। इन जज्बाती बातों व वादों और हकीकत के बीच बहुत बड़ा फर्क होता 

है। हकीकत पर गौर करें और सामनेवाले के वादों को खुद तौलें।

खुलकर पूछें सवाल

जब लड़का या लड़की एक - दूसरे से मिलने जाते हैं तो ज्यादा सवाल पूछने से बचते हैं। वजह , उन्हें लगता है कि सामनेवाला सोचेगा कि शादी करने आए हैं या इंटरव्यू लेने ? लड़कियां अक्सर यह सोचकर चुप 

रह जाती हैं कि सामनेवाले को बुरा लगेगा। परिवार वाले भी चाहते हैं कि अपने बारे में कम - से - कम बताएं। जितनी बात करेंगे , उतनी कमियां पता लगेंगी। ऐसी सोच बेकार है क्योंकि अगर बातें नहीं करेंगे या 

सवाल नहीं पूछेंगे, तो सामनेवाले के बारे में जानेंगे कैसे ? वैसे भी , बाद में जिन चीजों की जानकारी मिलने पर रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है , उनके बारे में पहले ही साफ - साफ पूछ लेना या बता देना सही है। 

रिश्ता बनना होगा तो सचाई के साथ। इससे आगे जाकर परेशानी कम होगी। हां , सवाल पूछने का अंदाज ऐसा होना चाहिए कि सामनेवाले को बुरा न लगे। साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि सामनेवाला जितनी 

बातें कर रहा है , उसमें सचाई कितनी है ? इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि भविष्य की बजाय सामनेवाले के पास्ट के बारे में बातें करें। इससे उसकी असलियत पता लग पाएगी।

खुद को भी देखें

हर इंसान में कुछ खूबियां और कुछ खामियां होती हैं। हम भी इसके अपवाद नहीं हैं। सामनेवाले में सारी खूबियों की इच्छा करने की बजाय अपनी कमियों पर भी गौर करें। अपनी खामियां देखें कि आपमें क्या दोष 

हैं ? बनावटी न बनें और अपने होनेवाले पार्टनर को अपनी तारीफों के अलावा कमियां भी बताएं। इससे आगे जाकर उसकी उम्मीदें बहुत नहीं बढ़ेंगी। मन में साफ रखें कि शादी का मतलब सिर्फ पाना नहीं है , बल्कि 

समानेवाले को जिंदगी भर प्यार , सम्मान , देखभाल , पैसा आदि देने के लिए खुद को तैयार करना है। अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने के लिए खुद को तैयार रखना होगा। अगर खुद तैयार नहीं होंगे तो पार्टनर 

कितना भी परफेक्ट क्यों न हो , रिश्ता चल नहीं पाएगा।

पहचान कैसे करें

अरेंज्ड मैरिज में अक्सर यह सवाल उठता है कि एक - दो मुलाकात में किसी को पहचानें कैसे ? यह सच भी है लेकिन कुछ बातों पर गौर कर हम सामनेवाले की पर्सनैलिटी का अनुमान लगा सकते हैं। हालांकि 

इनमें से कुछ बातें किताबी या फिल्मी लग सकती हैं लेकिन फिर भी इनसे सामनेवाले के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।

- अपने वैल्यूज के आधार पर कहानियां गढ़ें और सामनेवाले को सुनाएं। इन कहानियों पर जो रिएक्शन आएंगी , वे नेचरल होंगी।
- देखें कि लड़के / लड़की का अपने घरवालों से रिश्ता कैसा है ? क्या वह उनकी इज्जत करता है ? इससे आप उसके बिहेवियर का अंदाजा लगा सकते हैं।
- लड़के / लड़की के फ्रेंड सर्कल के बारे में जानकारी हासिल करें। अगर उसका सोशल सर्कल अच्छा है तो आप जान सकते हैं कि सामनेवाला अच्छी बातचीत करता है और दूसरों को स्पेस देता है। अगर उसने 10 

साल में 25 दोस्त बदल डाले तो हो सकता है कि उसे अडजस्टमेंट प्रॉब्लम हो।
- यह देखें कि उसका ऑफिस में रिलेशनशिप कैसा है ? वह जिस पोस्ट पर काम करता है , वह उसके एक्सपीरियंस के मुताबिक है या नहीं ? इससे उसकी काबिलियत के साथ - साथ उसके रिलेशनशिप के बारे में 

भी जान सकते हैं।
- रेस्तरां में जाए तो देखें कि लकड़ा पेमेंट करता है या लड़की के पर्स खोलने का इंतजार करता है। हालांकि यह कोई तय नियम नहीं है कि पेमेंट कौन करेगा , लेकिन फिर भी मैनर्स में आता है कि लड़का पेमेंट 

करे।
- हो सके तो लड़के / लड़की का कमरा देखें। उसके कमरे की स्थिति देखकर समझ आ जाएगा कि वह कितना मैनेज्ड है ? साथ ही , साफ - सफाई को लेकर वह कितना सजग है , इसका भी अनुमान लगा सकते 

हैं।
- साथ चलते हुए देखें कि लड़के का बर्ताव खुद उसके और दूसरी लड़कियों के साथ कैसा है ? अगर वह जरूरत से ज्यादा रोकटोक करता है , कंट्रोल करता है तो वह ओवर पजेसिव हो सकता है।
- यह भी देखें कि लड़का / लड़की सिर्फ अपने बारे में तो बातें नहीं करता कि मुझे ऐसा करना है , यह पसंद है , वह बनना है आदि। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि खुद पर कुछ ज्यादा ही फोकस करता है।

लोग क्या कहेंगे

कई बार रिश्ता तय होने के बाद और शादी से पहले लड़के / लड़की या परिजनों को महसूस होने लगता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है , लेकिन वे यह सोचकर कोई कदम नहीं उठाते कि अब तो शादी तय हो गई है 

और बहुत देर हो गई है। अब अगर रिश्ता तोड़ेंगे तो बदनामी होगी या लोग क्या कहेंगे ? ऐसा न सोचें। रिश्ता तोड़ना आसान है , बजाय जिंदगी भर दुखी रहने या तलाक लेने के।

अपनाएं स्टार तकनीक

शादी के लिए जब लड़का / लड़की मिलते हैं तो अक्सर ज्यादातर सवालों पर कह देते हैं कि मैं ऐसा कर लूंगा या कर लूंगी। लेकिन शादी के बाद वैसा हो नहीं पाता और लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं। इसकी वजह यह 

है कि बदलने की बात करना आसान है और बदलना मुश्किल। इसलिए बेहतर है कि शुरू में ही ढंग से पूछताछ की जाए ताकि बाद में पछताना न पड़े।

इसके लिए star तकनीक अपना सकते हैं। इसे एक सवाल और उसके जवाबों से जानते हैं। मसलन , लड़का / लड़की अगर कहता है कि वह खाना बहुत अच्छा बनाता है तो s फॉर सिचुएशन पूछें यानी खाना कब - 

कब बनाया ? T का मतलब है टास्क , यानी फलां डिश को बनाने में क्या करना चाहिए , a से एक्शन यानी डिश बनाते वक्त क्या - क्या किया था और r फॉर रिजल्ट यानी खाना कैसा बना और खाने के बाद 

लोगों का रिएक्शन कैसे रहे आदि पूछें। इस तकनीक से काफी सही जानकारी मिलती है।
0 0

बथुआ


इन दिनों दिनों बाज़ार में खूब बथुए का साग आ रहा है।

- बथुआ संस्कृत भाषा में वास्तुक और क्षारपत्र के नाम से जाना जाता है बथुआ एक ऐसी सब्जी या साग है, जो गुणों की खान होने पर भी बिना किसी विशेष परिश्रम और देखभाल के खेतों में स्वत: ही उग जाता है। एक डेढ़ फुट का यह हराभरा पौधा कितने ही गुणों से भरपूर है। बथुआ के परांठे और रायता तो लोग चटकारे लगाकर खाते हैं बथुआ का शाक पचने में हल्का ,रूचि उत्पन्न करने वाला, शुक्र तथा पुरुषत्व को बढ़ने वाला है | यह तीनों दोषों को शांत करके उनसे उत्पन्न विकारों का शमन करता है | विशेषकर प्लीहा का विकार, रक्तपित, बवासीर तथा कृमियों पर अधिक प्रभावकारी है |


- इसमें क्षार होता है , इसलिए यह पथरी के रोग के लिए बहुत अच्छी औषधि है . इसके लिए इसका 10-15 ग्राम रस सवेरे शाम लिया जा सकता है .

- यह कृमिनाशक मूत्रशोधक और बुद्धिवर्धक है .

-किडनी की समस्या हो जोड़ों में दर्द या सूजन हो ; तो इसके बीजों का काढ़ा लिया जा सकता है . इसका साग भी लिया जा सकता है .

- सूजन है, तो इसके पत्तों का पुल्टिस गर्म करके बाँधा जा सकता है . यह वायुशामक होता है .

- गर्भवती महिलाओं को बथुआ नहीं खाना चाहिए .


- एनीमिया होने पर इसके पत्तों के 25 ग्राम रस में पानी मिलाकर पिलायें .

- अगर लीवर की समस्या है , या शरीर में गांठें हो गई हैं तो , पूरे पौधे को सुखाकर 10 ग्राम पंचांग का काढ़ा पिलायें .

- पेट के कीड़े नष्ट करने हों या रक्त शुद्ध करना हो तो इसके पत्तों के रस के साथ नीम के पत्तों का रस मिलाकर लें . शीतपित्त की परेशानी हो , तब भी इसका रस पीना लाभदायक रहता है .
- सामान्य दुर्बलता बुखार के बाद की अरुचि और कमजोरी में इसका साग खाना हितकारी है।

- धातु दुर्बलता में भी बथुए का साग खाना लाभकारी है।

- बथुआ को साग के तौर पर खाना पसंद न हो तो इसका रायता बनाकर खाएं।

- बथुआ लीवर के विकारों को मिटा कर पाचन शक्ति बढ़ाकर रक्त बढ़ाता है। शरीर की शिथिलता मिटाता है। लिवर के आसपास की जगह सख्त हो, उसके कारण पीलिया हो गया हो तो छह ग्राम बथुआ के बीज सवेरे शाम पानी से देने से लाभ होता है।

- सिर में अगर जुएं हों तो बथुआ को उबालकर इसके पानी से सिर धोएं। जुएं मर जाएंगे और सिर भी साफ हो जाएगा।

- बथुआ को उबाल कर इसके रस में नींबू, नमक और जीरा मिलाकर पीने से पेशाब में जलन और दर्द नहीं होता।

- यह पाचनशक्ति बढ़ाने वाला, भोजन में रुचि बढ़ाने वाला पेट की कब्ज मिटाने वाला और स्वर (गले) को मधुर बनाने वाला है।

- पत्तों के रस में मिश्री मिला कर पिलाने से पेशाब खुल कर आता है।

- इसका साग खाने से बवासीर में लाभ होता है।

- कच्चे बथुआ के एक कप रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर प्रतिदिन लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।



0 0

लक्ष्मी प्राप्ति के मन्त्र !

१-
ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च घीमहि! तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात!
२-
ज्येष्ठा लक्ष्मी--
ॐ रक्तज्येष्ठायै विधाहे नीलज्येष्ठायै धीमहि! तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात !
अथवा -- ॐ ऐंश्रीं ज्येष्ठलक्ष्मी- स्वयम्भुवे ह्रीं ज्येष्ठायै नम:!
३-
महालक्ष्मी मन्त्र --
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम:!
४-
लक्ष्मी मन्त्र--
ॐ ह्रीं श्रेण महालक्ष्मि सर्वकामप्रदे सर्वसौभाग्यदायिनी अभिमतंप्रयक्छ सर्वसर्वगते सुरुपे सर्वदुर्जयविमोचिनी ह्रीं स: स्वाहा !!
५--
धनदा लक्ष्मी --
ॐ नमो धनदायै स्वाहा!
६-
लक्ष्मी यक्षिणी --
ॐ ऐं लक्ष्मी श्रीं कमलधारिणी कलहंसी स्वाहा!
0 0

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है


हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है उसके पीछे कुछ कारण है , अंग्रेजी भाषा में ये बात देखने में नहीं आती |
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये |
च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ लालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |
ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये
0 0

सुख निर्भार करता है

जब आप सुखी होते होगे तो अपने आपको बजनशून्य अनुभव करते होगे ,और दुखी होकर अपने -आपको बजनी होने का अनुभव करते होगे , ऎसा अनुभव लगता होगा कि कुछ आपको नीचे की ओर खींच रहा है ,तब आपका गुरुत्वाकषर्ण बहुत बढ़ जाता है , यानिकि दुःख कि हालत में बजन बढ़ जाता है / जब आप सुखी होते होगें तब हलके होते हैं ऎसा आपको अनुभव होता होगा। क्यों ? क्योंकि जब आप सुखी होते है तब आप आनंद का अनुभव करते होगे और शारीर को बिलकुल भूल जाते हैं ,और जब उदास या दुखी होते है तब शरीर को नहीं भुलसकते ,आप शरीर के भार का अनुभव करते होगे ,तब शरीर आपको नीचेकी ओऱ खींचता है ,मनो जमीं में धसे जारहे हैं। सुख में आप निर्भार ( हलका) होते है , अतः मौज मस्ती प्रभु भक्ति के साथ जिंदगी जियो।
0 0

मृत सञ्जीवनी विद्या !



मृत सञ्जीवनी विद्या ! [ शुक्राचार्य द्वारा उपासित ]
ॐ हौं जूँस: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं ॐ सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम ॐ भर्गो देवस्य धीमहि ॐ उर्वारुकमिव बन्धनाद ॐ धियो यो न प्रचोदयात ॐ मृत्योर्मुक्षीय माSमृतात ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूँ ह्रौं ॐ!!
0 0

mohabbat


shararat na hoti shikayat na hoti
naino me kisi ke nazakat na hoti
na hoti bekarari na hote hum tanha
jo jahan me kambakht mahobat na hoti
na hote ye sapne ye khwabo ki duniya
kisi ko chahat ki tamanna na hoti
na zulfo ki chhaya na phoolo ki khushboo
yado me unki yu raate na kat tii
jo na hoti mahobat ye ansu na hote
dil bhi na khota aaj tanha na rote
ashiqo si apani ye halat na hoti
jo jahan me kambakht mohabbat na hoti....
0 0

गौ सेवाका लाभ



शास्त्र कहता है — गौ भक्त जिस-जिस वस्तुकी इच्छा करता है वह सब उसे प्राप्त होती है | स्त्रियोंमे भी जो गौओंकी भक्त है, वे मनोवांछित कामनाएं प्राप्त कर लेती है | पुत्रार्थी पुत्र पाता है, कन्यार्थी कन्या, धनार्थी धन, धर्मार्थी धर्म, विद्यार्थी विद्या और सुखार्थी सुख पा जाता है | विश्व भरमे कही भी गौभक्तको कुछ भी दुर्लभ नहीं है | यहां तक कि इस मृत्यु लोक भी बिना गायके पूंछ पकडे संभव नहीं | वैतरणीपर यमराज एवं उसके गण भयभीत होकर गायके पूंछ पकडे जीवको प्रणाम करते है|
0 0

प्यार



कोई जीता है प्यार में, कोई मरता है प्यार में ...!!
कान्हा से करा प्यार, हम तर गए संसार से ...!!

जीवन के दुःख अब उनपर दिए है छोड़ ....!
मेरे जीवन की उन्होंने थाम ली है डोर ....!!

ना में राधा , ना में मीरा,ना मै गोपी कोई ....!
उस नटवर नागर की मै तो भक्तन होई ....!!

मूढ़ बनी मै दर- दर भटकी,पास दिखा ना कोई....!
जब से कान्हा रंग रंगी हूँ,सब सुख 'अनु' के होई ...!!


0 0

Feetured Post

रिश्तों की अहमियत

 मैं घर की नई बहू थी और एक प्राइवेट बैंक में एक अच्छे ओहदे पर काम करती थी। मेरी सास को गुज़रे हुए एक साल हो चुका था। घर में मेरे ससुर और पति...