3 February 2023

शहर का दस्तूर हो गया





अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया

जिसको गले लगा लिया वो दूर हो गया


जो ख़ुशक़िस्मत हैं, बादल-बिजलियों पर शेर कहते हैं

लुटे आंगन में मौसम की तबाही, कौन पढ़ता है

कुछ लुटी अस्मत कुछ लूटे तारे इस तरह का ये शहर हो गया 


कागज में दब के मर गए कीड़े किताब के

दीवाना बे पढ़े-लिखे मशहूर हो गया

जहाँ दिन के उजालों का खुला व्यापार चलता हो

वहा उनको देखने को भी मैं मजबूर हो गया 


महलों में हमने कितने सितारे सजा दिये

लेकिन ज़मीं से चाँद बहुत दूर हो गया


तन्हाइयों ने तोड़ दी हम दोनों की अना

आईना बात करने पे मज़बूर हो गया


सुब्हे-विसाल पूछ रही है अज़ब सवाल

वो पास आ गया कि बहुत दूर हो गया


कुछ फल जरूर आयेंगे रोटी के पेड़ में

जिस दिन तेरा मतालबा मंज़ूर हो गया



No comments:

Feetured Post

ये है सनातन धर्म के संस्कार

  गर्व है हमें #सनातनी #अरुणा_जैन जी पर..अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहा...