घर बैठे करें वज़न घटाने वाले व्यायाम

आप काफी समय से वजन कम करने में प्रयासरत हैं लेकिन फिर भी आप वजन कम नहीं कर पा रहे, क्योंकि आप यह नहीं जानते कि आखिर वजन कम करने का सही तरीका क्या है।



हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि वजन घटाने के लिए संतुलित खान-पान के साथ ही वजन घटाने वाले व्यायाम करना भी जरूरी होता है। लेकिन मुश्किल वहां आती है जब आपको ये नहीं पता होता, आखिर वे कौन से व्यायाम है जिनको आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर ना सिर्फ अपना वजन कम कर सकते हैं बल्कि अपना वजन भी आसानी से घटा सकते हैं। तो अब चिंता की बात नहीं, आइए हम आपको बताते हैं, अब आप घर बैठे करें वजन घटाने वाले व्यायाम।


  • रोजाना कम से कम आपको 30 मिनट व्यायाम करना होगा। इससे आप आसानी से वजन भी कम करेंगे और दिनभर चुस्त-दुरूस्त भी रहेंगे।
  • कोई भी व्यायाम करने से पहले उसके दिशा-निर्देशों पर भी ध्यान देना जरूरी है। जैसे आप व्यायाम खुले आसमां के नीचे करे और व्यायाम करने से पहले आप खाली पेट हो, साथ ही आपके पास भरपूर समय हो, अन्यथा तनाव में व्यायाम करने से आपको लाभ पहुंचने के बजाय नुकसान भी हो सकता है।
  • हालांकि आप यदि खुले में व्यायाम नहीं करना चाहते तो आप इनडोर वर्कआउट जैसे वॉटर ऐरोबिक्स, स्वीमिंग और योगा इत्यादि भी कर सकते हैं, या फिर आउटडोर वर्कआउट वॉलीबॉल, बैडमिंटन और वॉक इत्यादि भी कर सकते हैं, इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी।
  • व्यायाम के माध्यम से वजन कम करने के लिए बाडी की स्ट्रेचिंग खाकर ज्वचाइंट्स की स्ट्रेचिंग करना बहुत फायदेमंद रहता है।
  • हल्के-फुल्के वजज को उठाकर व्यायाम करें, इससे आपकी बाडी फिट और बैलेंस्ड होगी।
  • व्यायाम के दौरान प्रतिदिन जोर-जोर से सांस अंदर-बाहर खींचना चाहिए, इससे पेट पर बल पड़ते हैं और अतिरिक्त चर्बी कम होने लगती है।


  • आप प्रतिदिन डांस को भी अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। इससे आप निश्चित रूप से फिट रहेंगे।
  • रतिदिन खाना खाने के बाद सुबह-शाम जरूर टहलें, इससे आपका खाना जल्दी पचेगा और एक्सट्रा कैलारी भी बर्न होगी।
  • सूक्ष्म व्यायाम करके भी वजन को कम कर सकते हैं। सूक्ष्म व्या्याम में श्वास प्रश्वांस की क्रियाएं, वक्षस्थल तथा उदर की सभी क्रियाएं कर सकते हैं।
  • प्रणायाम करना वजन कम करने में बहुत ही लाभकारी है। सुबह प्रतिदिन 10 मिनट भी आप प्रणायाम करते हैं तो आप कुछ ही समय में अपने शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम होता हुआ देखेंगे।
  • व्यायाम करने के दौरान ध्यान रहे कि आप अपनी क्षमता के अनुसार ही व्यायाम करें और धीरे-धीरे इसका समय बढ़ा दें। अचानक वर्कआउट खत्म ना करें बल्कि उससे पहले  डीप ब्रीदिंग , मेडिटेशन और स्ट्रेचिंग इत्यादि जरूर कर लें।
  • तनावमुक्त रहकर और अच्छी नींद से भी वजन कम किया जा सकता है। इससे न सिर्फ मन प्रसन्न रहता है बल्कि शरीर में फुर्ती आती है।
  • यदि आप लंबे समय तक फिट रहना चाहते हैं तो आपको अपने खाने को संतुलित करने के साथ ही व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

0 0

वजन घटाने में मददगार है ब्‍लैक टी

ब्‍लैक-टी' में कई गुण होते हैं। सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाने वाली यह चाय वजन कम करने में भी मदद करती है। 

यूं तो चाय बहुत फायदेमंद होती है। यह दिमाग की टेंशन को दूर ककर आपको तरोताजा रखने में भी मदद करती है। तन-मन में स्‍फूर्ति भरती है। लेकिन, इसके साथ ही चाय वजन कम करने में भी मदद करती है। चाय में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर से अतिरिक्‍त चर्बी हटाने में कारगर साबित होते हैं।

    आप अगर चाय पीकर वजन कम करने की चाह रखते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।
    • चाय में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट वजन घटाते हैं, लेकिन इसके असर को दूध काफी हद तक खत्म कर देता है।
      • कई जानकारों का यह भी मानना है कि दूध वाली चाय वजन कम करने की बजाए उसे बढ़ाने का काम करती है। आमतौर पर चाय में वसा कम करने के कई तत्व होते हैं। लेकिन चाय में दूध मिलाते ही चाय में वसा कम करने की क्षमता कम हो जाती है।
      • चाय में पाए जाने वाले और वजन घटाने में प्रभावशाली थीफलेविन्स और थिरोबिगिन्स जैसे तत्वों का असर दूध कम कर देता है। दरअसल, चाय में मौजूद ये तत्व शरीर की चर्बी घटाने और कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक होते हैं। लेकिन दूध में प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण इनका प्रभाव कम हो जाता है।

      यानी हम यह कह सकते हैं कि वजन घटाने के लिए बिना दूध वाली चाय लाभकारी है और शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी और कॉलेस्ट्रॉल को घटाने में सहायक है।

      ब्‍लैक टी के फायदे
      वेस्टर्न आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जो लोग दिन में तीन बार बिना दूध की चाय पीते हैं उनका रक्‍तचाप अधिक नियंत्रित रहता है।

      अध्ययन के लेखक जोनाथन हागसन के हवाले से वैबएमडी ने बताया कि पहली बार पता लगा है कि लंबे समय तक काली चाय के इस्तेमाल से उच्च रक्तचाप वाले लोगों में इसके असर से रक्तचाप में दस प्रतिशत गिरावट आ सकती है और दिल के रोग तथा दिल के दौरे का खतरा भी दस प्रतिशत कम हो जाता है।

      0 0

      मोटापा घटाने के छोटे-छोटे नुस्खे


      healthy manमोटापा कम करने के लिए शायद आपने खुद को पूरी दिनचर्या की बंदिशों में बांध दिया है। आइये हम आपको मोटापा घटाने के कुछ ऐसे छोटे-छोटे नुस्खों के बारे में बतायें, जो बेहद ही आसान हैं:




      खाने का तरीका:
      मोटापा घटाने के लिए अपने आहार पर तो हम सभी ध्यांन देते हैं, लेकिन आहार के सेवन का क्या  तरीका है, यह बात अधिक महत्वो रखती है। खाने का सही तरीका है पहले सलाद व सब्जि़यां, उसके बाद दिन का या रात का खाना।

      प्रोटीन का सेवन:
      सुबह के नाश्तेन में प्रोटीन लें। दूध प्रोटीन का अच्छा  स्रोत है, तो आप सुबह एक गिलास दूध ले सकते हैं। प्रोटीन के सेवन के बाद आप स्नैक्स  लेने से स्वास्‍थ्‍  उतना प्रभावित नहीं होता, जितना खाली पेट से होता है।


      व्यायाम भी ज़रूरी है:
      व्यायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्साप बनायें। सुबह हो या शाम, कुछ समय व्या्याम को ज़रूर दें। ज़रूरी नहीं कि आप घंटों व्या‍याम करें, आधे घंटे का व्यायाम भी बहुत है। साइक्लिं ग करें, खेलने जायें या अपने पसंदीदा संगीत पर कुछ देर नाच लें। 

      फलों का रस:
      कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि फलों के रस से वज़न कम होता है।  अगर आप वज़न कम करने के लिए फलों के रस का सेवन करना चाहते हैं, तो गाढ़े जूस का सेवन बिलकुल ना करें।



      पानी की बोतल साथ रखें:
      अपने बैग में हमेशा पानी की बोतल रखें। पानी पीने से भी शरीर की कैलोरी खर्च होती है। प्यामस लगने पर कोल्डह ड्रिंक या सोडा वाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।

      मोटापा घटाने के लिए आहार में कमी करना ठीक नहीं, मोटापा घटाना है तो आहार की संतुलित मात्रा को समझें।

      0 0

      पेट कम करने के उपाय Tummy-reduction techniques

      आपने फिट रहने की कोशिश शुरू कर दी है और आप आइसक्रीम जैसी अपनी पंसदीदा चीजों से भी दूर रहने लगे हैं। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए घंटो जिम में पसीना बहाते हैं। तब भी आपका पेट है कि कम होने का नाम ही नहीं लेता। ऐसी हालत में निराशा तो होगी ही। 

      pet kam karne ke upay


      अकसर लोग वजन कम करने में लगे रहते हैं। लेकिन सबसे अधिक जो समस्या आती है वो है कमर ओर पेट के आसपास की चर्बी को हटाना। क्या आप जानते हैं कुछ लोग मोटे नहीं होते लेकिन उनके पेट के आसपास काफी चर्बी जमा हो जाती है। जिससे वे परेशान रहने लगते हैं और अपने आपको मोटा समझने लगते हैं। वैसे भी खासकर लड़कियां कमर और पेट के आसपास जमी चर्बी के कारण टाइट फिटिंग के कपड़े नहीं पहन पातीं, यदि वे ऐसा करती भी हैं तो ये लुक उनकी पर्सनैलिटी को सूट नहीं करता। यदि आप चाहते है कि आपका पेट और कमर आसानी से कम हो जाएं तो आप आसान से कुछ टिप्स अपना सकते हैं। आइए जानें कमर और पेट कम करने के तरीके-



      पेट कम करने के उपाय
      शहद है फायदेमंद- शहद के कई गुण है। यह मोटापा कम करने में भी कारगार है। रोजाना सुबह पानी के साथ शहद का सेवन करें। इससे जल्द ही कमर और पेट को कम करने में मदद मिलेगी।

      ग्रीन टी जरूर पिये- आप चाय पीने के बहुत शौकीन हैं, तो आप दूध की चाय पीने के बजाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी, लेमन टी या फिर ब्लैक टी पिये।

      सैर करें फिट रहे- कमर और पेट के आसपास की चर्बी को दूर करने के लिए रोजाना सुबह सैर पर जाएं और रात के खाने के बाद भी सैर करना ना भूलें। इससे पेट और कमर की अतिरिक्त कैलोरी कम करने में मदद मिलेगी। क्‍योंकि नियमित रूप से सैर पर जाने से 25 फीसदी कैलोरीज बर्न होती है। पेट जल्दी कम करना है तो तीस मिनट के वॉक सेशन रखें। स्पीड से चलें। लगातार स्पीड से ना चल सके तो बीच में इंटरवल लें। थोड़ी देर तेजी से चलें और फिर स्पीड कम कर लें।



      सप्ताह में एक दिन उपवास करें- यदि आप खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं और अपनी इस आदत से भी परेशान हैं, तो इसका सबसे आसान तरिका ये है कि आप सप्ताह में कम से कम एक बार उपवास जरूर करें। आप चाहे तो सप्ताह में एक दिन तरल पदार्थों पर भी रह सकते हैं, जैसे- पानी, नींबू पानी, दूध, जूस, सूप इत्यादि या किसी दिन सिर्फ सलाद या फल भी ले सकते हैं।

      खान-पान संतुलित रखें- यदि आप जंकफूड खूब खाते हैं या फिर आपको तैलीय खाना बहुत पसंद है तो जनाब अब इनसे परहेज करना शुरू कर दें। खाने में खासतौर पर सामान्य आटे के बजाय जौ और चने के आटे को मिलाकर चपाती खांए, इससे आप जल्द ही स्लिम ट्रि‍म होंगे। रोजाना कुछ ग्राम बादाम खाने से कमर की साइज 24 सप्ताह में साढ़े छह इंच कम हो सकती है। तो आज से ही तय करें कि रोजाना सौ ग्राम नट्स अपनी डाइट में जरूर से शामिल करेंगे। यह कैलोरी से भरपूर होने के साथ ही फाइबर युक्त भी होते हैं। भोजन में संतुलित कैलोरीज लें। आपको दिनभर में कम से कम 2000 कैलोरी जरूर ले।



      पूरी नींद ले- सोने संतुलित खाना और नियमित रूप से एक्सरसाइज से पेट की चर्बी कम होती है, लेकिन ऎसा तभी होता है जब आप अच्छी नींद भी ले। सोने के मामले में लापरवाही से तनाव के लिए जिम्मेदार हार्मोन्स रिलीज होते हैं और पेट पर चर्बी भी बढ़ती है। रात में 6 से 7 घंटे सोने वाले लोगों में पेट का फैट कम होता है। इससे ज्यादा या कम नींद लेने वाले लोगों को तोंद की समस्या ज्‍यादा होती है।


      योगासन जरूरी करें- कमर और पेट कम करने के लिए आप नियमित रूप से सुबह उठकर योग करें। वैसे भी आप योग से निरोग रह सकते है। लेकिन खासकर आप ऐसे आसनों को करें जिनसे आपके पेट और कमर को कम करने में मदद मिलें। रोजाना सूर्य नमस्कार की सभी क्रियाएं, सर्वांगासन, भुजंगासन, वज्रासन, पदमासन, शलभासन इत्यादि को करें।


      क्लासिक एक्सरसाइज- मसल्स को टोन करने के लिए स्टेबिलिटी बॉल एक्सरसाइज करें। बॉल पर कमर से ऊपर वाले भाग को टिका दें। हाथ और कोहनी से टिके रहने के लिए सपोर्ट बनाएं। पैर की अंगुलियों को खींचे और कमर से नीचे वाले भाग को जमीन की तरफ करें। बॉडी को इस शेप में ले आएं कि बॉडी सिर से लेकर एड़ी तक लाइन में आ जाए। इस स्थिति में तीस से साठ सैकंड तक बनी रहें। अब इसी एक्सरसाइज को दायीं और बाई तरफ होकर भी दोहराएं। एक कोहनी, हथेली और साइड के पैर से बॉडी को बैलेंस करें। इस साइड पोजिशन में दूसरा हाथ छत की ओर रहेगा।


      जमकर करें कार्डियो ट्रेनिंग- अच्छी फिजिक के लिए रेसिस्टेंस ट्रेनिंग अच्छी है, लेकिन पेट का फैट घटाने के लिए कार्डियो सर्वोत्तम है।


      इन बातों का भी ध्‍यान रखें- भोजन के अन्त में पानी पीना उचित नहीं, बल्कि एक-डेढ़ घण्टे बाद ही पानी पीना चाहिए। इससे पेट और कमर पर मोटापा कम होता है। भूख से थोड़ा कम ही खाए। इससे पाचन भी ठीक होता है और पेट बड़ा नहीं होता।

      0 0

      समय पर सोएं व समय पर जागें

      देर रात बच्चों को न करने दें पढ़ाई


      अमृतसर: आजकल के युग में देर रात तक जागना तो जैसे ट्रैंड बन गया हो। अगर आपको देर रात तक जागने की आदत है या फिर देर रात तक टी.वी. देखते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि आपको अंदाजा ही नहीं है कि यह आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है।

      डाक्टरों का मानना है कि इससे मोटापा आता है तथा शरीर बेडौल हो जाता है। कुछ एक्सपटर्स का मानना है कि 7 घंटे की नींद लेने वाली महिलाओं की तुलना में 5 घंटे की नींद लेने वाली महिलाओं का वजन ज्यादा होता है।

      हार्मोन्स पर पड़ता है असर : डाक्टरों के मुताबिक नींद का असर हार्मोन (लेप्टिन व ग्रेलिन) पर पड़ता है। यह हार्मोन पर्याप्त वसा संग्रह का संकेत होता है और प्राकृतिक तरीके से भूख को दबाता है। यह हार्मोन मस्तिष्क को यह संकेत देता है कि अब कुछ खाना चाहिए। नींद पूरी न होने पर लेप्टिन का स्तर कम हो जाता है और भूख लगने लगती है। इसी स्थिति में भूख लगाने के लिए जिम्मेदार ग्रेलिन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है और मस्तिष्क को भूख लगने का संकेत मिल जाता है, जिस कारण व्यक्ति ज्यादा खाता और नतीजा होता है मोटापा।


      बच्चों पर असर : आलम यह है कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी देर तक जागना महंगा पड़ सकता है चाहे वो फिर पढ़ाई करने के लिए ही क्यों न हो। रात भर जागने से भूख का अहसास खत्म नहीं होता और इसलिए लगातार खाने के कारण मोटापा बढ़ता रहता है।

      ऐसे में फिर मोटापे से छुटकारा पाने के लिए डाइटिंग व कई अन्य उपाय किए जाते हैं लेकिन सही नींद का तो किसी को ख्याल नहीं रहता। डाक्टरों का मानना है कि यह एक स्लीप डिस्आर्डर होता है जिसका सीधा संबंध मोटापे से होता है। नींद कम होने से शरीर अधिक कैलरी खत्म नहीं कर पाता और अतिरिक्त कैलरी वसा बनकर जमने लग जाती है व वजन घटाने की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसे में अगर शरीर को सही रखना चाहते हैं तो समय पर सोएं व समय पर जागें।



      0 0

      पाप न करने का संकल्प

      एक दिन एक संत अपने प्रवचन में कह रहे थे- अतीत में तुमसे जो पाप हो गए हैं उनका प्रायश्चित करो और भविष्य में पाप न करने का संकल्प लो। प्रवचन समाप्त होने के बाद जब सभी लोग चले गए, एक व्यक्ति थोड़ा सकुचाते हुए संत के पास पहुंचा। उसने संत से पूछा- महाराज, मन में एक जिज्ञासा है। प्रायश्चित करने से पापों से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है? संत ने उसे दूसरे दिन आने को कहा। दूसरे दिन वह उसे एक नदी के किनारे ले गए। नदी तट पर एक गड्ढे में भरा पानी सड़ रहा था, जिसके कारण उससे बदबू आ रही ती और उसमें कीड़े भी चल रहे थे। संत उस व्यक्ति को सड़ा पानी दिखाकर बोले-भइया, यह पानी देख रहे हो? बताओ यह क्यों सड़ा?

      व्यक्ति ने पानी को ध्यान से देखा और कहा-स्वामी जी, प्रवाह रुकने के कारण पानी एक जगह ठहर गया है और इस कारण सड़ रहा है। इस पर संत ने कहा- ऐसे ही सड़े हुए पानी की तरह पाप भी इकट्ठे हो जाते हैं और वे कष्ट पहुंचाते रहते हैं। जिस तरह वर्षा का पानी इस सड़े पानी को बहाकर हटा देता है और नदी को पवित्र बना देता है उसी प्रकार प्रायश्चित रूप अमृत वर्षा इन पापों को नष्ट कर मन को पवित्र बना देती है। इससे मन शुभ और सद्कार्यों के लिए तैयार हो जाता है। जब एक बार मन में परिवर्तन होता है तो व्यक्ति आगे कभी गलतियां नहीं दोहराता। इसलिए प्रायश्चित से व्यक्ति का अतीत और भविष्य दोनों ही पवित्र होते हैं ।
      0 0

      स्वदेशी लाजवाज नुस्खे

      सफेद बालों के लिए घरेलू नुस्खे ::बालखूबसूरती का पैमाना होते हैं और कई
      मामलों में सेहत का भी। लेकिन, आजकल प्रदूषण की मार हमारे बालों को भी प्रभावित कर रही है। और ऊपर से हानिकारक कैमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल बालों पर और भी बुरा असर डालते हैं। नतीजा, समय से
      पहले ही बाल पककर सफेद होने लगते हैं। लेकिन, बालों को वक्त से पहले ही सफेद होने से बचाने के लिए कई घरेलू नुस्खे बहुत कारगर साबित होते हैं। आइये दादी मां की पोटली से निकले कुछ ऐसे ही नस्खों के बारे में जानते हैं जो, वक्त से पहले आपके बालों को पकने से रोकेंगे।और सफेद बालों को काला करने में भी मदद करेंगे

      वो भी बिना हानिकारक केमिकल्स- प्याज का पेस्ट, वैरी बॅस्ट

      प्याज आपके सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। कुछ दिनों तक
      रोजाना नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में प्याज का पेस्ट लगायें। इससे आपके सफेद बाल तो काले होने शुरू हो ही जाएंगे, लेकिन साथ ही बालों का गिरना भी रुक जाएगा।

      नींबू और आंवला करे कमाल

      बालों के लिए नींबू और आंवला कितने फायदेमंद है, यह बताने की जरूरत नहीं। विटामिन-सी से भरपूर ये दोनो पदार्थ बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं। अगर आप अपने सफेद बालों को काला करना चाह रहे हैं, तो नींबू
      के रस में आंवले का पेस्ट मिलाकर सिर पर लगायें। नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल काले होना शुरू हो जाएंगे। आंवला खाने के अलावा, आंवले के पाउडर में नींबू मिलाकर नियमित रूप से लगाएं। शैंपू के बाद आंवला पाउडर पानी में घोलकर लगाने से बालों की कंडीशनिंग तो होती ही है, साथ ही इनका रंग भी बरकरार रहता है।

      बालों के फायदेमंद है तिल

      तिल का तेल तो बालों के लिए अच्छा होता ही है साथ ही इसका सेवन
      भी बहुत लाभ पहुंचाता है। अगर आप अपने भोजन में तिल को शामिल कर लें
      तो आपके बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे।

      दही और काली मिर्च

      सप्ताह में तीन-चार बार आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।

      घी की मालिश, बड़ी कमाल

      आपने अपने घर के बुजुर्गो को सिर पर देसी घी से मालिश करते हुए देखा होगा। भले ही आपको यह अजीब लगे, लेकिन घी से सिर की त्वचा को पोषण
      मिलता है। प्रतिदिन घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने
      की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है

      0 0

      सुन ले रे भोले ये बात हमारी



      सुन ले रे भोले ये बात हमारी, भोले भंग पियोगे या दम लगाओगे
      भोले भंग पियोगे या दम लगाओगे, भोले भंग पियोगे या दम लगाओगे

      भोले के माथे पे चंदा विराजे
      भोले की जटों में गंगा विराजे
      हाथ डमरू साजे रे
      भंग पियो रे

      भोले के गल में नाग विराजे
      भोले के कानो में कुंडल है साजे
      तन मृगशाला साजी रे 
      भंग पियो रे 

      भोले के संग में गौरा विराजे
      भोले की गोदी में गणपति साजे
      नंदी चरनी बैठा रे 
      भंग पियो रे
      0 0

      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,


      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
      लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है
      मेरा सहारा तू ही है, मेरा सहारा तू ही है , 

      तेरी जटों में गंगा साजे, गल नाग राज विराजे 
      तू तो सबके कष्ट मिटादे, मेरा सहारा तू ही है,
      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
      लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

      तेरी माथे में चन्दा साजे, कानो में कुंडल साजे
      तूने लाखों पापी तारे, मेरा सहारा तू ही है,
      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
      लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

      तू खावे भंग के गोले, तू अलक निरंजन बोले
      तू द्वारे दया के खोले, मेरा सहारा तू ही है,
      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
      लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

      मेरी नैया डगमग डोले, इक तू ही है रे खीवया
      मेरी नैया पार लगादे, मेरा सहारा तू ही है,
      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
      लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

      जग वालो ने ठुकराया, मैं द्वारे तेरे पे आया
      अब तू तोह मुझे अपनाले, मेरा सहारा तू ही है,
      शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
      लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है
      0 0

      दाता एक राम


      दाता एक राम
      दाता एक राम
      दाता एक राम

      दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया
      दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया,
      राम एक देवता पुजारी सारी दुनिया
      पुजारी सारी दुनिया

      द्वारे पे उसके जा के कोई भी पुकारता,
      द्वारे पे उसके जा के कोई भी पुकारता
      परम कृपा दे अपनी भव से उबारता
      परम कृपा दे अपनी भव से उबारता
      ऐसे दीनानाथ पे
      ऐसे दीनानाथ पे बलिहारी सारी दुनिया
      बलिहारी सारी दुनिया

      दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया
      दाता एक राम

      दो दिन का जीवन, प्राणी कर ले विचार तू
      कर ले विचार तू
      प्यारे प्रभु को अपने मन में निहार तू
      प्यारे प्रभु को अपने मन में निहार तू
      मन में निहार तू
      बिना हरि नाम के
      बिना हरि नाम के दुखियारी सारी दुनिया
      दुखियारी सारी दुनिया

      दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया
      दाता एक राम

      नाम का प्रकाश जब अंदर जगाएगा
      नाम का प्रकाश जब अंदर जगाएगा
      प्यारे श्रीराम का तू दर्शन पाएगा
      प्यारे श्रीराम का तू दर्शन पाएगा
      ज्योति से जिसकी है
      ज्योति से जिसकी है उजियारी सारी दुनिया
      उजियारी सारी दुनिया

      दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया
      दाता एक राम
      दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया
      दाता एक राम
      दाता एक राम
      दाता एक राम
      0 0

      Feetured Post

      नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये

       1. एक नारी को तब क्या करना चाहिये जब वह देर रात में किसी उँची इमारत की लिफ़्ट में किसी अजनबी के साथ स्वयं को अकेला पाये ?  जब आप लिफ़्ट में...