पेट दर्द के लिए घरेलू उपचार home remedies for stomach ache


पेट दर्द मे हींग का प्रयोग
लाभकारी होता है। 2 ग्राम
हींग थोड़े पानी के साथ पीसकर
पेस्ट बनाएं। नाभी पर और उसके
आस-पास यह पेस्ट लगाए।
अजवाइन को तवे पर सेक लें और
काले नमक के साथ पीसकर पाउडर
बनाएं। 2-3 ग्राम गर्म पानी के
साथ दिन में 3 बार लेने से पेट
का दर्द दूर होता है।
जीरे को तवे पर सेकें और 2-3
ग्राम की मात्रा गर्म पानी के
साथ दिन में 3 बार लें। इसे चबाकर
खाने से भी लाभ होता है।
पुदिने और नींबू का रस एक-एक
चम्मच लें। अब इसमें आधा चम्मच
अदरक का रस और
थोडा सा काला नमक मिलाकर
उपयोग करें। दिन में 3 बार
इस्तेमाल करें, पेट दर्द में आराम
मिलेगा।
सूखी अदरक मुंह में रखकर चूसने से
भी पेट दर्द में राहत मिलती है।
[इसे भी पढ़े : लौंग के फायदे]
बिना दूध की चाय पीने से
भी कुछ लोग पेट दर्द में आराम
महसूस करते हैं।
अदरक का रस नाभी स्थल पर
लगाने और हल्की मालिश करने से
पेट दर्द में लाभ होता है।
अगर पेट दर्द
एसिडीटी (अम्लता) से
हो रहा हो तो पानी में
थोड़ा सा मीठा सोडा डालकर
पीने से फ़ायदा होता है।
पेट दर्द निवारक चूर्ण बनाएं।
इसके लिए भुना हुआ जीरा,
काली मिर्च, सौंठ, लहसून,
धनिया, हींग
सूखी पुदीना पत्ती,
सबकी बराबर मात्रा लेकर
बारिक चूर्ण बनाएं। इसमें
थोडा सा काला नमक
भी मिलाएं। खाने के बाद एक
चम्मच थोड़े से गर्म पानी के साथ
लें। पेट दर्द में आशातीत
लाभकारी है।
एक चम्मच शुद्ध घी में हरे धनियें
का रस मिलाकर लेने से पेट
की व्याधि दूर होती है।
अदरक का रस और अरंडी का तेल
प्रत्येक एक-एक चम्म च मिलाकर
दिन में 3 बार लेने से पेट दर्द दूर
होता है।
[इसे भी पढ़े : अदरक के फायदे]
अदरक का रस एक चम्मच, नींबू
का रस 2 चम्मच लेकर उसमें
थोडी सी शक्कदर मिलाकर
प्रयोग करें। पेट दर्द में लाभ
होगा। दिन में 2-3 बार ले सकते
हैं।
अनार पेट दर्द मे फ़ायदेमंद है।
अनार के बीज निकालें।
थोडी मात्रा में नमक और
काली मिर्च का पाउडर डालें।
और दिन में दो बार लेते रहें।
मेथी के बीज पानी में भिगोएं।
पीसकर पेस्ट बनाएं। और इस पेस्ट
को 200 ग्राम दही में मिलाकर
दिन में दो बार लेने से पेट के
विकार नष्ट होते हैं।
इसबगोल के बीज दूध में 4 घंटे
भिगोएं। रात को सोते समय लेते
रहने से पेट में मरोड का दर्द और
पेचिश ठीक होती है।
सौंफ़ में पेट का दर्द दूर करने के
गुण होते है। 15 ग्राम सौंफ़ रात
भर एक गिलास पानी में भिगोएं।
छानकर सुबह खाली पेट पीयें।
बहुत गुणकारी उपचार है।
आयुर्वेद के अनुसार हींग दर्द
निवारक और पित्तवर्द्धक
होती है। छाती और पेट दर्द में
हींग का सेवन बेहद
लाभकारी होता है। छोटे
बच्चों के पेट में दर्द होने पर एकदम
थोडी सी हींग को एक चम्मच
पानी में घोलकर पका लें। फिर
बच्चे की नाभि के चारों लगा दें।
कुछ देर बाद दर्द दूर हो जाता है।
नींबू के रस में काला नमक,
जीरा, अजवायन चूर्ण मिलाकर
दिन में तीन बार पीने से पेट दर्द से
आराम मिलता है।
0 0

1 comment:

  1. The Best Coin Casino Sites to Get Bonuses From - CasinoWow
    Best casinowed.com Bitcoin Casino Sites — Best Coin https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ Casino Sites · aprcasino.com 10CRIC Casino · BitStarz Casino · BetMGM 1등 사이트 Casino · LeoVegas Casino · Casino No Deposit Bonus · LeoVegas 토토 사이트 홍보 Casino.

    ReplyDelete

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये

 1. एक नारी को तब क्या करना चाहिये जब वह देर रात में किसी उँची इमारत की लिफ़्ट में किसी अजनबी के साथ स्वयं को अकेला पाये ?  जब आप लिफ़्ट में...