Showing posts with label बेटी - Daughter. Show all posts
Showing posts with label बेटी - Daughter. Show all posts

बेटी - Daughter

 बेटी - Daughter

बेटी - Daughter


एक गर्भवती स्त्री ने अपने पति से कहा, "आप क्या आशा करते हैं, लड़का होगा या लड़की?"


पति ने मुस्कराते हुए कहा, "अगर हमारा लड़का होता है, तो मैं उसे गणित पढ़ाऊंगा, हम खेलने जाएंगे, और मैं उसे मछली पकड़ना सिखाऊंगा।"


पत्नी ने फिर पूछा, "अगर लड़की हुई तो...?"


पति ने गहरी सांस लेते हुए कहा, "अगर हमारी लड़की होगी, तो मुझे उसे कुछ सिखाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।"


पत्नी ने उत्सुकता से पूछा, "क्यों?"


पति ने उत्तर दिया, "क्योंकि वो उन सभी में से एक होगी जो सब कुछ मुझे दोबारा सिखाएगी - कैसे पहनना, कैसे खाना, क्या कहना या नहीं कहना। एक तरह से वो मेरी दूसरी मां होगी। वो मुझे अपना हीरो समझेगी, चाहे मैं उसके लिए कुछ खास करूं या न करूं।"


"जब भी मैं उसे किसी चीज़ के लिए मना करूंगा, तो वो मुझे समझेगी। वो हमेशा अपने पति की मुझसे तुलना करेगी। यह मायने नहीं रखता कि वह कितने भी साल की हो, पर वो हमेशा चाहेगी कि मैं उसे अपनी बेबी डॉल की तरह प्यार करूं।"


"वो मेरे लिए संसार से लड़ेगी, जब कोई मुझे दुःख देगा, तो वो उसे कभी माफ नहीं करेगी।"


पत्नी ने मुस्कराते हुए कहा, "तो आपका मतलब है कि आपकी बेटी जो कुछ करेगी, वो आपका बेटा नहीं कर पाएगा?"


पति ने धीरे से कहा, "नहीं, नहीं, क्या पता मेरा बेटा भी ऐसा ही करेगा, पर वो सीखेगा। परंतु बेटी, इन गुणों के साथ पैदा होती है। किसी बेटी का पिता होना हर व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।"


पत्नी ने आंखों में हल्की नमी के साथ कहा, "पर वो हमेशा हमारे साथ नहीं रहेगी...?"


पति ने उसे गले लगाते हुए कहा, "हां, पर हम हमेशा उसके दिल में रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा चाहे वो कहीं भी जाए, बेटियाँ परी होती हैं, जो सदा बिना शर्त के प्यार और देखभाल के लिए जन्म लेती हैं।"


"बेटियाँ सबके मुकद्दर में कहाँ होती हैं, जो घर भगवान को हो पसंद, वहां पैदा होती हैं बेटियाँ।"


पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें

Feetured Post

जीवन का कड़वा सच है - bitter truth of life -Bhajan

जीवन का कड़वा सच है - bitter truth of life