कुर्सीधारी नहीं, न्याय का प्रहरी चाहिए

 कुर्सीधारी नहीं, न्याय का प्रहरी चाहिए


👁️ जो खुद अंधकार में डूबा है, वो रौशनी क्या फैलाएगा?,

👊 जो चरित्रहीन है, वो नेतृत्व कैसे निभाएगा?,

🕯️ जिसके शब्दों में न हो मर्यादा की लौ,

उसे कुर्सी देना – समाज को अंधेरे में ढकेलना है।


💰 जो भ्रष्ट है, वो तंत्र को दीमक की तरह चाट जाएगा,

राष्ट्र का नहीं, बस अपने स्वार्थ का झंडा उठाएगा।

📉 जो रोज़ सामाजिक मूल्यों को कुचले,

उसके शासन में तो न्याय भी कांपे, सत्य भी उखड़े।


🔥 जिसके इरादों में भरा हो विष और विभाजन,

समझो लोकतंत्र बना दिया गया उसका निजी भवन।

🗣️ अहंकार जिसमें नीति बन जाए,

वो कुर्सीधारी ही – तो साज़िश का साया है।


✊ नारी का सम्मान – समाज की असली पहचान!,

⚖️ और कुर्सी धारी वही, जिसका हो सच्चा ईमान!,

📢 ना हो भ्रष्ट, ना हो राष्ट्र द्रोही विचारों का व्यापारी,

🛑 वो चाहिए जो बोले – "जनता ही सर्वोच्च अधिकारी!"


📛 जो इंसानियत को रोज़ करे कलंकित,

क्या वो संविधान के मूल्य करेगा प्रतिष्ठित?,

👎 जिसका अतीत हो अपराधों की छाया,

उसे कुर्सी देकर – क्यों बढ़ाया अपराध का साया?


🌍 अगर हर गली, हर बेटी अब भी डरी है,

तो सोचो कुर्सी धारी कितना गिरा हुआ है।

👨‍⚖️ हमें सुरक्षा चाहिए – भ्रष्ट कुर्सीधारी बिल्कुल नहीं,

कुर्सी धारी वो ही हो, जिसमें मानवता भी हो कहीं।


✊ नारी का सम्मान – है राष्ट्र की असली जान!,

⚖️ वही, जिसकी नीयत में हो राष्ट्र भक्ति!,

🎯 पद उसे दो – जो करे सुरक्षा, सेवा, और सच्चाई की बात,

🔥 ना कि वो, जो मिटा दे इंसानियत की बात।


🔍 क्या कुर्सी इतनी सस्ती हो गई?,

कि झूठ बोले, और कुर्सी से चिपका रहे वहीं?

🕊️ अब ज़रूरत है – एक नई चेतना की अलख समान,

जहां सेवा हो राजनीति, और नारी को मिले मान, सम्मान।


✊ ये देश तभी बदलेगा – जब कुर्सी होगी ईमान की मिसाल,

🎤 चाहिए ऐसा कुर्सी धारी – जो हो ईमान का रखवाल।

🌸 नारी की आंखों में न हो आँसू, बस आत्म विश्वास की बात,

🛡️ तभी कहलाएगा भारत महान – जब हर बहन हो सुरक्षित, दिन और रात।


0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

ये संसार हुआ है, बिल्कुल पागलखाना

 ये संसार हुआ है, बिल्कुल पागलखाना। दुनिया विकास के नाम पर, विनाश की ओर दौड़ रही है। झूठ का मेला फैला है, सच का क़त्ल चला है। पेड़ कटे, शहर ...