जिसके दिल में दर्द न हो, वो तो बस बेरहम है

 जिसके दिल में दर्द न हो, वो तो बस बेरहम है,

जो किसी का ग़म समझे, बस वही इंसान है,

बाकी तो सब चेहरों पे नक़ाब पहने फिरते हैं,

मुस्कान की आड़ में, खंजर लिए चलते हैं,



सड़क पे कोई तड़पता है, तो हँसी आती है,

कोई मजबूर काम करने आता, इनको गाली आता है,

जिनके पास रहम नहीं है, वो सबसे ज़्यादा बेरहम हैं,

जो जीवों का भी दर्द समझे, वो ही तो आज इंसान है,


गोश्त के टुकड़ों में अब जानवर नहीं दिखते,

बस "डिश" के नाम पे, लाशों को बिकते देखते,

क्या पेट भरने को ज़रूरी है जान लेना,

या ज़िंदा रहना अब मतलब, बेरहम हैवान होना है,



जिसके दिल में दर्द न हो, वो तो बस बेरहम है,

जो किसी का ग़म समझे, बस वही इंसान है,

किसी की चीख़ पे भी जो चुप रह जाए,

वो चाहे ज़िंदा हो… मगर दिल से मरा इंसान है,



जंगल से आया शिकार कम था क्या,

अब तो आदमी ही आदमी को निगल रहा है,

खून की गंध में आदत बस गई है,

रहम, दया, मोहब्बत – ये बातें किताबों में सिमट गई हैं,


मासूम जानवर, जो बोले भी नहीं सकते,

उनकी हत्या पे जश्न? ये कैसा इंसान बन बैठे,

कितनी भूख है तुम्हें, जो मासूमों की जान भी कम पड़ती है,

सच कहो… क्या अब भी आत्मा तुम्हारी कभी तड़पती है,


(हुक दोहराव)

जिसके दिल में दर्द न हो, वो तो बस बेरहम है,

जो किसी का ग़म समझे, बस वही इंसान है,

जिसे देखकर दूसरों का दर्द जाग जाए,

ऐसा चेहरा अब इस भीड़ में कहाँ पाए,



भले ही मंदिर बनाओ, या मस्जिद सजाओ,

जब दिल पत्थर का हो, तो किस खुदा को पुकारो,

धर्म का मतलब है – दया सब पे बराबर,

ना की पूजा के नाम पे निर्दोष की क़ुर्बानी हर घर,


आदमी अब नंबर बन गया है, नाम नहीं,

हर रिश्ता अब सौदे का सामान बन गया है,

लेकिन आज भी कोई हो, जो आँसू देख के रुक जाए,

तो यक़ीन करो, वो अब भी इंसान कहलाए,



जिसके दिल में दर्द न हो, वो तो बस बेरहम है,

जो किसी का ग़म समझे, बस वही इंसान है,

जब तक ये दुनिया ऐसे दिलवालों से भरी रहे,

तब तक उम्मीद ज़िंदा है, तिनके से भी भारी रहे,

0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

हर जीव में भगवान बसे हैं

 हर जीव में भगवान बसे हैं, जो इसे समझे, वही सच्चे इंसान हैं... जो न सिखाए प्रेम, न सिखाए दया, जो न जगा पाए अंतर की आत्मा, वो धर्म नहीं, बस ए...