ऐसी बूढ़ी अम्मा से बचके -भलाई का जमाना नहीं, Avoid such an old mother-this is not the time for goodness.

 ऐसी बूढ़ी अम्मा से बचके -भलाई का जमाना नहीं

Avoid such an old mother-this is not the time for goodness.

सुपर मार्केट में शॉपिंग करते हुए एक युवक ने नोटिस किया कि एक बूढ़ी अम्मा उसका पीछा कर रही है।

वह रुकता तो बूढ़ी अम्मा रुक जाती। वह चलता तो बूढ़ी अम्मा भी चलने लगती। आखिर एक बार वह युवक के करीब आई और बोली, ‘बेटा, मेरे कारण तुम परेशान हो रहे हो, लेकिन तुम बिल्‍कुल मेरे स्वर्गवासी बेटे जैसे दिखते हो, इसलिए मैं तुम्हें देखते हुए तुम्हारे पीछे-पीछे चल रही हूं।’

युवक, 'कोई बात नहीं, अम्मा जी।

मुझे कोई परेशानी नहीं।’

बूढ़ी अम्मा, ‘बेटा, तुम्हें अजीब लगेगा, लेकिन जब मैं स्टोर से जाऊं, तब क्या तुम मुझे एक बार 'गुड बाय, मॉम' कहोगे, जैसा मेरा बेटा कहा करता था। मुझे बेहद खुशी होगी।’ बूढ़ी अम्मा जब बाहर जाने लगी, तब युवक ने जोर से आवाज लगाई, ‘गुड बाय, मॉम।’

बूढ़ी अम्मा पलटी और बहुत स्नेह से युवक की तरफ देखा, मुस्कुराई और चली गई। युवक भी बहुत खुश हुआ कि आज वह किसी की मुस्कान का कारण बन सका।

सामान ट्रॉली में रखकर युवक काउंटर पर पहुंचा और बिल पूछा। क्लर्क ने कहा, ‘25 हजार रुपये।’

युवक, ‘इतना ज्यादा बिल कैसे? मैंने तो मात्र 5 आइटम खरीदे हैं।’ क्लर्क, ‘सही कहा, सर। लेकिन आपकी मॉम बोलकर गई हैं कि उन्होंने जो खरीदारी की है, उसका बिल आप पे करेंगे।’

 ऐसी बूढ़ी अम्मा से बचके -भलाई का जमाना नहीं

Read More - 

आलस्य से भरे व्यक्ति को जीवन मे कुछ नहीं मिलता A lazy person gets nothing in life

Very short story, Short Story in Hindi with Moral,मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी,बेस्ट मोरल स्टोरी इन हिंदी


0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये

 1. एक नारी को तब क्या करना चाहिये जब वह देर रात में किसी उँची इमारत की लिफ़्ट में किसी अजनबी के साथ स्वयं को अकेला पाये ?  जब आप लिफ़्ट में...