युवा पीढ़ी किस ओर जा रही है - Where is the younger generation headed

 आजकल पता नहीं हमारी युवा पीढ़ी किस ओर जा रही है।

युवा पीढ़ी किस ओर जा रही है - Where is the younger generation headed


गांव में ज्यादातर युवाओं का सपना किसी अच्छे पद को पाना या अच्छा इंसान बनना ना रहकर एक बाहुबली बनने का रह गया है। 

उनको चलाने के लिए काली थार या काली स्कॉर्पियो चाहिए और हाथ में एप्पल का फोन। 
 
पर बिना काम किए ये सब आएंगे कहां से, इसलिए ऐसे युवाओं में से ज्यादातर गलत रास्ते का चयन करके इस सब को हासिल करना चाहते हैं।
 
चाहे जमीन बेचनी पड़ जाए।

अपने पड़ोसी की को देखकर वह लाया है तो हमें भी लाना है चाहे किसी भी तरीके से लाएं उसकी मेहनत उसका स्ट्रगल नहीं देखते कि कितने दिनों से उसने क्या-क्या किया तब जाकर आज इस मुकाम पर पहुंचा है 

हालांकि इस सब में उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि उन्होंने गानों, 
फिल्मों में देखा की बाहुबली का बहुत रुतबा होता है इसलिए उन्होंने ये सब सोख पाल लिए। 

लेकिन इन बेचारों को ये नहीं पता है की इस रास्ते का अंत बहुत भयानक होता है और जब तक उन्हें  इसका एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

सच्चे रिश्तों का सम्मान

 सफल गृहस्थ जिंदगी जी रही प्रिया की जिंदगी में पति आकाश के अलावा करण क्या आया, उसकी पूरी जिंदगी में तूफान आ गया। इसकी कीमत प्रिया ने क्या खो...