पति_पत्नी_का_रिश्ता... husband-wife relationship

 पति_पत्नी_का_रिश्ता... husband-wife relationship

पति_पत्नी_का_रिश्ता... husband-wife relationship


शादी के दिन एक अटैची की तरफ इशारा करती नवविवाहित दुल्हन ने अपने पति से वादा लिया था कि वह उस अटैची को कभी नहीं खोलेंगे। 

उसके पति ने भी उससे वादा किया कि वह बिना उसके परमिशन के उस अटैची को कभी नहीं खोलेगा।

शादी के पचासवें साल में,

जब पत्नी बिस्तर पर ज़िंदगी की आखरी साँसे ले रही थी तो पति ने अपनी पत्नी को उस अटैची की याद दिला दी।

पत्नी बोली: अब इस अटैची का राज़ खोलने का वक़्त आ गया हैं,

अब आप इस अटैची को खोल सकते हो।

पति ने जब अटैची को खोला तो उससे दो गुड़िया और एक लाख रुपए बाहर निकलें।

۔

पति ने पूछा तो पत्नी बोली,

"मेरी माँ ने मुझे सफल शादी का राज़ दिया, 

उसने सलाह दी कि गुस्सा पीना बहुत अच्छा हैं। 

माँ ने मुझे ये तरीका बताया कि जब भी उसे अपने पति की किसी गलत बात पर ग़ुस्सा आये तो पति पर गुस्सा होने के बजाय एक गुड़िया सिल लिया करना।

इसलिए जब भी तुम्हारे बारे में किसी गलत बात पर ग़ुस्सा आता तो मैं एक गुड़िया सी लिया करती थी,

पति दो गुड़ियों को देखकर बहुत खुश हुआ कि उसने अपनी पत्नी को कितना खुश रखा हुआ हैं,

सफल दाम्पत्य जीवन के पचास वर्ष पूरे होने के बाद उसकी पत्नी ने सिर्फ दो गुड़िया बनाई।

जिज्ञासा में पति ने अटैची में रखें करीब एक लाख रुपए के बारे में पूछा तो पत्नी बोली,

"मैंने ये एक लाख रुपए गुडिया बेचकर इकठ्ठा किए हैं"

इतना सुनते ही पति को अपनी सभी गलतियों का एहसास हुआ और उसने अपनी पत्नी से सिर झुकाते हुए माफी मांगी।

पत्नी का दिल इतना बड़ा था कि उसने माफ कर दिया।

#Note:- जीवन की खुशियों के लिए पति-पत्नी के रिश्ते को प्यार, विश्वास और समझदारी के धागों से मजबूत बनाना पड़ता हैं,

छोटी-छोटी बातें इग्नोर करनी होती हैं,

मुश्किल वक्त के समय में एक-दूसरे का सहारा बनना पड़ता हैं।

पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खास रिश्ता होता हैं।

पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास होना चाहिए

आपस में एक दूसरे के प्रति होने वाले विश्वास को कभी न डगमगाने दे,

पति पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सम्मान होना जरुरी हैं,

पति-पत्नी के रिश्ते में क्रोध और घमंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए,

पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे को समय दे,

एक दूसरे की इच्छाओं का आदर करे,

एक दूसरे की भावनाओं को समझे,

एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को कभी कम न होने दे,

हमेशा मिलजुल कर अपने प्यार को बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ खास करना चाहिए,

सबसे अहम बात दोनों को अपनी जिंदगी में एक दूसरे को बराबर समझना चाहिए

0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

सच्चे रिश्तों का सम्मान

 सफल गृहस्थ जिंदगी जी रही प्रिया की जिंदगी में पति आकाश के अलावा करण क्या आया, उसकी पूरी जिंदगी में तूफान आ गया। इसकी कीमत प्रिया ने क्या खो...