घर में प्यार, पैसा और किस्मत का कमाल

अगर आप घर में प्यार, पैसा और किस्मत का कमाल देखना चाहते हैं तो आपको अपने बेडरूम में चमत्कारी तस्वीर लगानी चाहिए। ये तस्वीर आपके घर को भाग्यशाली बना देगी। इस तस्वीर की सबसे खास बात ये है कि इससे पति-पत्नी के रिश्ते हमेशा मजबुत बने रहते हैं। वर्तमान समय में शादी के थोड़े समय बाद ही पति-पत्नी की अनबन होने लगती है। रिश्ते में खिंचाव आने लगता है। रिश्ते में दूरी के कई कारण होते हैं जैसे आपसी ताल-मेल ना बैठ पाना, पारिवारिक कारण आदि। ऐसे में फेंगशुई और वास्तु के माध्यम से भी आप दोनों के बीच रोमांस को बढ़ा सकते हैं। नृत्य प्रतीक है प्रसन्नता का। इसलिए शादी या अन्य कोई खुशी का मौका होने पर आदि काल से नृत्य करने की परम्परा चली आ रही है। जब बारिश के मौसम में मोर बहुत प्रसन्न होता है तभी वह पंख फैलाकर नृत्य करता है। अगर आप अपने घर में पैसों की आवक, किस्मत का बदलाव और वैवाहिक रिश्ते को अधिक मजबुत बनाना चाहते हैं तो अपने बेडरुम में नाचते हुए मोर का चित्र लगाएं। ध्यान रहें इस तस्वीर में मोर अपने पूरे पंख फैलाए हुए होना चाहिए। मोर की इस मुद्रा के चित्र को वास्तु के अनुसार कमरे में लगाना शुभ माना गया है। वास्तु की कुछ वस्तुएँ ऐसी हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि इनको शयनकक्ष यानि बेडरूम में लगाने से न सिर्फ पति-पत्नी के सम्बन्ध लम्बे समय तक मधुर रहते हैं, बल्कि दोनों के बीच रोमांस भी बढ़ता है।
0 0

Feetured Post

ShadiRishta.com – Best Matrimony Website in India Free

  ShadiRishta.com – Best Matrimony Website in India Free Looking for the best matrimony website in India free? 🌸 Your search ends with Sha...