My Followers

Saturday, January 28, 2012

वास्तु के अनुसार सबसे अधिक जरूरी

जी हां आपको यकीन नहीं होगा कि इतना बड़ा राज आपके ही घर में छुुपा हो सकता है, लेकिन ये सच है। अगर आप गोर करें तो आपको पता चल जाएगा कि कैसे आसानी से पैसा और किस्मत डबल कर सकते हैं। पैसा, धन, रुपए की जरूरत आज सभी को है, इसे हासिल करने के लिए कई प्रकार के जतन किए जाते हैं। कई लोगों की किस्मत में थोड़ी मेहनत के बाद ही काफी धन प्राप्त हो जाता है लेकिन कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी उन्हें पर्याप्त पैसा नहीं मिल पाता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी टिप्स बताई गई हैं जिससे आपके परिवार की ओर महालक्ष्मी की कृपा बढ़ेगी, फिर मिलेगा धन ही धन। वास्तु के अनुसार सबसे अधिक जरूरी है कि घर सभी चीजे सही जगह पर रखी रहें अन्यथा गरीबी का निवास बहुत जल्दी हो जाता है। इसलिए इन बातों को अपनाएं... कौन सी वस्तु कहां रखें - सोते समय सिर दक्षिण में पैर उत्तर दिशा में रखें। या सिर पश्चिम में पैर पूर्व दिशा में रखना चाहिए। - अलमारी या तिजोरी को कभी भी दक्षिणमुखी नहीं रखें। - पूजा घर ईशान कोण में रखें। - रसोई घर मेन स्वीच, इलेक्ट्रीक बोर्ड, टीवी इन सब को आग्नेय कोण में रखें। - रसोई के स्टेंड का पत्थर काला नहीं रखें। - दक्षिणमुखी होकर रसोई नहीं पकाए। - शौचालय सदा नैर्ऋत्य कोण में रखने का प्रयास करें। - फर्श या दिवारों का रंग पूर्ण सफेद नहीं रखें। - फर्श काला नहीं रखें। - मुख्य द्वार की दाएं ओर शाम को रोजाना एक दीपक लगाएं। इन बातों को अपनाने निश्चित की धन संबंधी कई परेशानियां दूर होंगी।
0 0

Feetured Post

Batenge To Katenge Song II बंटेंगे तो कटेंगे II Desh Bhakti II Election II BJP II #india #hindu

Batenge To Katenge Song II बंटेंगे तो कटेंगे II Desh Bhakti II Election II BJP II #india #hindu