पैसा कमाने के लिए to earn money

पैसा कमाने के लिए इंसान क्या नहीं करता लेकिन फिर भी वह उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाता जहां वो पहुंचना चाहता है। जबकि छोटे-छोटे घरेलू उपायों द्वारा ही धन की देवी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं धन प्राप्ति के आसान व सरल उपाय, जिनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं- 1- प्रतिदिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर एक लोटा जल पीपल पर चढ़ाएं। 2- घर की प्रधान महिला सुबह उठकर एक लोटा शुद्ध जल से भरकर पूरे घर में छींटे मारे और शेष जल प्रवेश द्वार पर डाल दे। 3- चावलों को लाल रोली में रंगने के बाद प्रत्येक शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए जल में बहा दें। 4- बुधवार के दिन यदि कोई किन्नर नजर आ जाए तो उसके बिना मांगे ही उसे कुछ पैसे दान कर दें। 5- प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें। 6- माता लक्ष्मी को लाल रंग अति प्रिय है अत: घर में दीपक लगाते समय रुई के स्थान पर मौली की बाती बनाएं।
0 0

Feetured Post

गलत वोट देने से देश नहीं बचेगा

 🎤  "अगर चुप हो, तो दोषी हो" देश के दुश्मन सिर्फ वो नहीं, जो समानता का विरोध करते हैं... कई बार चुप रहने वाले भी, गलत का साथ निभा...