शिवाजी फिर से जाग उठेगा,
भाले-तलवार के संग दौड़ेगा,
रण में सिंह की हुंकार बनेगा,
हर दुश्मन काँपते लौटेगा। 🔁
राणा सांगा खड्ग उठाए,
सैकड़ों घावों के साथ लड़ेगा,
लाल किले तक गूंज उठेगा,
जब चेतक रण में दौड़ेगा। 🔁
जाग उठा है हर घर हिन्दू,
जाग उठी अब तरुणाई,
देश का हर वीर उठेगा,
हर घर अब हिन्दू जगेगा। 🔁
झाँसी की रानी शस्त्र संभाले,
घोड़े पे चढ़ेगी वीर मर्दानी,
तोपों के आगे भी झुकी नहीं,
बनी भारत की शान वीरानी। 🔁
पद्मावती जौहर कर वीर बनी,
मान-सम्मान की रक्षक थी,
राजपूती मर्यादा में लिपटी,
अग्नि में भी अमर ज्वाला थी। 🔁
महाराणा प्रताप भाला लिए,
हल्दीघाटी की गर्जना था,
अकबर की सेना कांप उठी,
जब चेतक रणभू में छा गया। 🔁
बाजीराव पेशवा घोड़े पे,
भाला-कुंठ से युद्ध लड़ा,
दक्खन से दिल्ली तक उसका,
रणकला अमर कथा बना। 🔁
रानी दुर्गावती धनुष उठाए,
गोंडवाना की थी रक्षक,
शेरनी जैसी लड़ी मैदान में,
वीरगाथा अमर कर गई। 🔁
हाड़ा रानी ने शीश कटाया,
पति की मर्यादा बचाई,
गौरव की मिसाल बनी वो,
बलिदान की दीप जलाई। 🔁
हर घर में भगवा लहराए,
हर मन में जोश भरे,
जय भवानी, जय शिवाजी,
वीरत्व की लहरें गूँजें। 🔁
हिन्दू समाज न टूटेगा,
अब ना कोई छल पाएगा,
वीरों की इस पुण्य धरा पर,
हर योद्धा बजरंगी बन जायेगा। ✅
No comments:
Post a Comment
Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You