🌿 आँख मेरी भर आई है,
याद तेरी फिर आई है,
दिल के वीराने को माँ,
तेरी ममता याद आई है...
🌸 तेरी गोद की नरमी को,
अब भी मैं महसूस करूँ,
तेरी बाहों में जो सुकून था,
उसे फिर से जीना चाहूँ...
💫 जब भी तकलीफ़ आई थी,
तेरी दुआ आगे आई थी,
माथे पे तेरा हाथ पड़ा,
तो हर मुसीबत पराई थी...
🌿 तेरा आँचल ढूँढता हूँ,
तेरी गोद को पुकारता हूँ,
तेरी बातों की मिठास माँ,
अब खामोशियों में गुम है...
🌼 आँख मेरी भर आई है,
याद तेरी फिर आई है,
क्यों चली गई माँ मुझसे,
तेरी ममता क्यों बिछड़ाई है...?
🌙 तेरा आँगन सूना पड़ा,
तेरी हँसी अब गूँजती नहीं,
तुझसे जीवन में जो उजला था,
अब रोशनी भी दिखती नहीं...
💔 जब भी दुनिया तड़पाती है,
तेरा आँचल ढूँढता हूँ,
अब भी तेरी दुआओं में,
हर लम्हा खुद को देखता हूँ...
🌸 सपनों में आ जाया कर,
माथे पे हाथ धर जाया कर,
जब भी आँखें नम हों माँ,
आँचल से पोंछ जाया कर...
🌿 आँख मेरी भर आई है,
याद तेरी फिर आई है,
तू गई नहीं, तू पास है माँ,
दिल में ममता बरसाई है...
No comments:
Post a Comment
Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You