सफलता Safalta Success

एकाग्र रहने वाला सदा सफलता का वरण करता है। - अत्रि मुनि
Concentration always wins success. - Sage Atri 

Failure is an event never a person.

कोई भी काम एक दिन में नहीं सफल होता। काम एक पेड़ की तरह होता है। पहले उसकी आत्मा में एक बीज बोया जाता है, हिम्मत की खाद से उसे पोषित किया जाता है और मेहनत के पानी से उसे सींचा जाता है, तब जाकर सालों बाद वह फल देने के लायक होता है। -स्टीवन स्पीलबर्ग 


सफलता के लिए इन्तजार करना आना चाहिए। पौधे से फल की इच्छा रखना मूर्खता से अधिक कुछ भी नही है। -स्टीवन स्पीलबर्ग 


असफलता सफलता प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अपने मस्तिष्क को अपना रास्ता स्वयं खोजने की शक्ति दीजिये। 

मेहनत कीजिये लेकिन बिना योजना के नहीं। एक-एक कदम उठाइए। जब एक कदम उठा चुके हों तब तैयारी करें। 



आकांक्षा क्षणिक नहीं होती, न ही उन्मादी होती है। 

आवेग कहता है,- रुको मत, चलते रहो। ढ्लो मत, निखरते रहो।

हर सुबह मैं अपनी आँखे खोलता हूँ उस भविष्य को सँवारने के लिए जो मेरे लिए खास है। हर रात मैं अपनी आँखे बंद कर लेता हूँ और देखता हूँ कि मेरा लक्ष्य थोड़ा और मेरे पास है।

प्रयासरत रहिये - keep jumping
सुख संजोइए - harbour happiness

सफल लोग अपने मस्तिष्क को इस तरह का बना लेते हैं कि उन्हें हर चीज सकारात्मक व खूबसूरत लगती है।

असल में सफल लोग अपने निरंतर विश्वास से जीतते हैं लेकिन वे असफलताओं का मुकाबला भी उसी विश्वास से करते हैं।

सफलता के लिए विश्वास पैदा कीजिये। असफल होने पर भी उस विश्वास को कायम रखिये।

सफलता सार्वजनिक उत्सव है, जबकि असफलता व्यक्तिगत शोक।
-थामस जेफरसन

सफल व्यक्ति सकारात्मक ढंग से प्रशंसा करते हैं और हँसी मजाक पर बुरा नहीं मानते। वे उत्साह फैलाते हैं। उनकी सकारात्मकता चारो तरफ़ फैलती है और उसकी खुशबु हर जगह बिखरती रहती है।

सफल लोग सबकी परवाह करते हैं। उनका यह लिहाज भी उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

प्रयासों को प्रोत्साहित कीजिये।
तुम मुझे प्रोत्साहित करो, में तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा। - विलियम आर्थर बार्ड

अपनी सृजनात्मकता को तराशते रहिये।
Hone your creativity.

बदलती मनः स्थिति ही एक स्वस्थ व रचनाशील व्यक्तित्त्व की निशानी है।

नकल नहीं, सृजन करिए।
Never immitate, always create.

प्रयास करें अपनी आत्मा के छिद्रों को पहचान कर उन्हें सिलने का।

सोचें और लिखें :
मेरी विशेषताएँ
बदलाव की आवश्यकता
मैं कैसे बदलाव करना चाहता हूँ।

हम जो भी हैं, जो कुछ भी करते हैं, वह तभी होता है जब हम उसे वास्तव में करना चाहते हैं। -पाओले कोएले 



जहाज समंदर के किनारे सर्वाधिक सुरक्षित रहता है। मगर क्या आप नहीं जानते कि उसे किनारे के लिए नहीं, बल्कि समंदर के बीच में जाने के लिए बनाया गया है ?

A successful person is one who lays a firm foundation with the bricks that others throw at him/her. -David Brinkley


हमारी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपने जीवन का प्रतिक्षन, प्रतिघंटा और प्रतिदिन कैसे बिताते हैं. 


जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते.  - महात्मा बुद्ध 
0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

सच्चे रिश्तों का सम्मान

 सफल गृहस्थ जिंदगी जी रही प्रिया की जिंदगी में पति आकाश के अलावा करण क्या आया, उसकी पूरी जिंदगी में तूफान आ गया। इसकी कीमत प्रिया ने क्या खो...