विचारों के अनुरूप ही मनुष्य की स्थिति और गति होती है। श्रेष्ठ विचार सौभाग्य का द्वार हैं, जबकि निकृष्ट विचार दुर्भाग्य का,आपको इस ब्लॉग पर प्रेरक कहानी,वीडियो, गीत,संगीत,शॉर्ट्स, गाना, भजन, प्रवचन, घरेलू उपचार इत्यादि मिलेगा । The state and movement of man depends on his thoughts. Good thoughts are the door to good fortune, while bad thoughts are the door to misfortune, you will find moral story, videos, songs, music, shorts, songs, bhajans, sermons, home remedies etc. in this blog.
हमारे देवस्थानोंके धनका सही सदुपयोग होना चाहिए !
हमारे देवस्थानोंके धनका सही सदुपयोग होना चाहिए !
जितना धन हमारे देवस्थानोंमें है यदि उनका सही सदुपयोग किया जाए तो भारत के ९५ करोड हिन्दुओंको धर्मशिक्षण अत्यंत सहजतासे मिल सकता है, प्रत्येक ग्राममें एक संस्कृत विद्यालय खुल सकता है, एक गौशाला खुल सकती है, एक गुरुकुल हो सकता है, एक आयुर्वेदिक औषधालय खुल सकता है | ऐसा करनेसे वैदिक संस्कृतिका पोषण होगा, हिन्दुओंमें धर्माभिमान जागृत होगा और धर्माभिमानी, जागृत हिन्दु कभी भी इस श्रेष्ठ धर्मको छोडकर किसी अन्य धर्म और पंथमें धर्मांतरित नहीं होगा ! परंतु मंदिरके कोषाध्यक्ष और कर्ता-धर्ताको ही इस बातका महत्त्व पता नहीं ! अतः इस कालको कलियुग कहते हैं ! उन्हें यह समझमें नहीं आता कि धर्मशिक्षण नहीं देनेके कारण आज इतनी धर्मग्लानि हुई है और चहुं ओर त्राहिमांकी स्थिति व्याप्त हो गयी है | जब धर्मपर आघात होगा तो धर्मस्थलपर भी होगा और जब धर्मस्थल ही नहीं रहेंगे तो धर्मस्थलका धन कहां सुरक्षित रह पाएगा !! इतिहास इस तथ्यका साक्षी है कि दुराचारी आक्रमणकारियोंने किस प्रकार हिंदुओंके धर्मस्थलको कब्रगाहमें परिवर्तित कर दिया !!
• Wealth in the shrines of our deities must be utilized properly
The money in the shrines of our deities, if utilized well, can impart Dharma Shikshan (education about abiding Dharma) to about 95 crore Hindus, a Sanskrut school can be opened in every village, a Gaushala (cowshed) can be opened, an ayurvedic hospital can be opened and there can also be a Gurukul (a school to nurture vedic culture). This will lead to the revival of Vedic culture, awakening of Dharmaabhimaan (self-esteem about Dharma), an awakened Hindu will never get converted into any other Dharma, leaving this noble Dharma. However, the treasurers and decision-makers of such shrines themselves do not know the importance of this. Hence, the age is known as Kaliyug (the age of Kali). They do not understand that so much of Dharmaglaani (denigration of Dharma) has been caused due to lack of Dharmaacharan (abiding by the code of conduct as per Vedic Dharma) and a situation of Trahi Maam (Have mercy on us!) exists all around. Whenever Dharma receives a blow , the religious shrines are attacked, how will the money remain secure? History bears testimony to the fact that how the vicious invaders have converted Hindu religious shrines into graveyards !!
मानवता और राष्ट्रीयता के अनुकूल व्यवहार ही इंसान का प्रमुख धर्म है।
जय श्री राम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Feetured Post
नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये
1. एक नारी को तब क्या करना चाहिये जब वह देर रात में किसी उँची इमारत की लिफ़्ट में किसी अजनबी के साथ स्वयं को अकेला पाये ? जब आप लिफ़्ट में...
No comments:
Post a Comment
Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You