चरैवेति-चरैवेति, यही तो मंत्र है अपना - Charaiveti-Charaiveti, this is our mantra


 

चरैवेति-चरैवेति, यही तो मंत्र है अपना ।

नहीं रुकना, नहीं थकना, सतत चलना सतत चलना ।

यही तो मंत्र है अपना, शुभंकर मंत्र है अपना ॥


          हमारी प्रेरणा भास्कर, है जिनका रथ सतत चलता।

          युगों से कार्यरत है जो, सनातन है प्रबल ऊर्जा।

          गति मेरा धरम है जो, भ्रमण करना भ्रमण करना।

         यही तो मंत्र है अपना, शुभंकर मंत्र है अपना ॥१॥


हमारी प्रेरणा माधव, है जिनके मार्ग पर चलना।

सभी हिन्दू सहोदर हैं, ये जन-जन को सभी कहना।

स्मरण उनका करेंगे और, समय दे अधिक जीवन का।

यही तो मंत्र है अपना, शुभंकर मंत्र है अपना ॥२॥


        हमारी प्रेरणा भारत, है भूमि की करें पूजा।

        सुजल-सुफला सदा स्नेहा, यही तो रूप है उसका।

        जिएं माता के कारण हम, करें जीवन सफल अपना।

       यही तो मंत्र है अपना, शुभंकर मंत्र है अपना ॥३॥


चरैवेति-चरैवेति, यही तो मंत्र है अपना ।

नहीं रुकना, नहीं थकना, सतत चलना सतत चलना ।

यही तो मंत्र है अपना, शुभंकर मंत्र है अपना ॥

0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

सच्चे रिश्तों का सम्मान

 सफल गृहस्थ जिंदगी जी रही प्रिया की जिंदगी में पति आकाश के अलावा करण क्या आया, उसकी पूरी जिंदगी में तूफान आ गया। इसकी कीमत प्रिया ने क्या खो...