31 August 2024

Thoughts that will give you the courage to win in every situation -विचार जो आपको देंगे हर हालत में जीतने का जज्बा

Thoughts that will give you the courage to win in every situation -

विचार जो आपको देंगे हर हालत में जीतने का जज्बा 

 सफलता आती है जब मेहनत और लगन का सही मिश्रण हो। सफलता पाने के लिए कार्य करने होते हैं। आज के जीवन में हर कोई सफल बनना चाहता है। चाहे वह स्कूल हो ऑफिस हो अपने करियर में हर कोई हर क्षेत्र में सफल बनना चाहता है। लेकिन जीवन में सफलता पाने का रास्ता बहुत ही कठिन होता है अगर बीच में थोड़ी सी भी नकारात्मक बातें आ जाती है तो हम रास्ता भटक जाते हैं, आगे बढ़ने का हौसला टूट जाता है। परंतु अगर हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हम जीवन में आगे प्रगति कर सकते हैं। यदि कामयाब होना चाहते हैं तो आइये जाने सफलता के अनमोल विचार।

Thoughts that will give you the courage to win in every situation -विचार जो आपको देंगे हर हालत में जीतने का जज्बा

सफलता के अनमोल विचार

1. जीवन में विजेता कुछ अलग नहीं करते परंतु वह चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं।

2. सफलता का एकमात्र उपाय कड़ी मेहनत करना ही है।

3. जब तक आप चीजों को अलग तरीके से नहीं देखते तब तक आप उसे अलग तरीके से नहीं कर सकते।

4. कुछ कर सकने में सफलता आती है और कुछ ना कर सकने में असफलता आती है।

5. अपने मिशन में सफल होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एक चित भाव से समर्पित होना पड़ेगा ।

6. यदि आप अपने सपने साकार नहीं करेंगे तो कोई और खुद के लिए आपको भाड़े पर रख लेगा ।

7. सफलता अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है ।

8. सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय करवाती है।

9. जो लोग गिरने से डरते हैं वह कभी भी जीवन में उड़ान नहीं भर सकते।

10. यदि आप बहाने बनाते हैं मतलब सफल तो बनना चाहते हैं लेकिन कार्य करने से जी चुराते हैं। सफलता और बहाने कभी एक साथ नहीं हो सकते।

11. कोशिश हमें अंतिम क्षण तक करनी चाहिए जीवन में सफलता मिले या ना मिले परंतु तजुर्बा तो मिलेगा ही।

12. जितना और हारना यह तो आपकी सोच पर निर्भर करता है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

13. लड़ाई लड़ने वाला तो विजय प्राप्त करता है परंतु दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां बजाता रह जाता है।

14. हमारी समस्याओं का समाधान तो केवल हमारे पास ही है दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।

15. जीवन में कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है परंतु ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की जरूरत होती है।

16. हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए इससे सफलता मिलेगी या तो शिक्षा।

17. अगर नियत अच्छी होती है तो नसीब कभी भी बुरा नहीं होता।

18. भले ही आप इस दुनिया में अकेले आए हो परंतु जाने के बाद दुनिया में अपने विचार और बुद्धि तो देकर जा सकते हैं।

19. सफल बनने के लिए सबकी सुनने की आदत होनी चाहिए परंतु करना वही चाहिए जो अपने मन को बेहतर लगे।

20. कुछ लोग केवल सफल होने के सपने देखते हैं जबकि अन्य लोग जाते हैं और इसके लिए कठिन मेहनत करते हैं।

21. एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है।

22. अपने छोटे-छोटे कामों में भी अपने दिल ,दिमाग और आत्मा को लगा दीजिए, यही सफलता का रहस्य है ।

23. सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।

24. जिन व्यक्तियों को जीवन में पढ़ने की आदत होती है वह कभी भी अकेले नहीं हो सकते।

25.जीवन में संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता उतनी ही ऊंची और शानदार होगी।

26. खुद पर विश्वास करें निश्चित है कि बड़े से बड़ा लक्ष्य आपके कदम चूमेगा।

27. खुद को इतना परफेक्ट बनाओ कि आपकी एक झलक देखने के लिए लोग अपनी पलके बिछा दे।

28. सोच जितनी बड़ी होगी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।

29. जीवन में सफलता का मार्ग आसान नहीं होता।

30. यदि आप हार मान लेते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको जीता नहीं सकती ,इसलिए कहा गया है ,” मन में हारे हार है मन के जीते जीत”।

31. जीवन में सफलता पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

32. 100 बार असफलता प्राप्त करने के बाद भी जो इंसान प्रयास करता रहता है उसे सफलता अवश्य मिलती है।

33. कभी हार मत मानो, आज कठिन है, कल और बेहतर होगा लेकिन कल के बाद का दिन सुनहरा होगा।

34. यदि मुझे एक पेड़ काटने के लिए 8 घंटे दिए जाए तो मैं 6 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में बिताऊंगा।

35. आपको जीवन में इतना मिलेगा कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते, लेकिन उससे पहले अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।

36. आपको खेल के नियम सीखने होंगे और फिर आपको किसी और से बेहतर खेलना होगा ।

37. तुम्हारा काम है अपनी दुनिया को खोजना और फिर दिलों जान के साथ खुद को उस में डुबो देना।

38. यदि आप जीवन में सफल होते हैं तो दुनिया में लोग सलाम ठोकते हैं और अगर आप असफल होते हैं तो वही लोग आप का मजाक उड़ाते हैं।

39. सफल बनने के लिए सबसे पहले असफलता का डर मन में से निकालना चाहिए।

40. हारना सबसे बड़ी असफलता नहीं है परंतु हारने के बाद प्रयास करना छोड़ देना हमारी सबसे बड़ी असफलता है।

41. सफलता की राह में रोकने वाले हजारों लोग मिल जाएंगे परंतु खुद को हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।

42. सफल बनने के लिए खुद मैं इतना वक्त लगा दो कि किसी और की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।

43. लहरों के डर से नौका कभी पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

44. एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर  फेंके गए ईटों से एक मजबूत नींव रख सकता है ।

45. किसी भी चीज से बढ़कर तैयारी, सफलता की कुंजी है ।

46. सफलता का एक आसान फार्मूला है, आप अपना सर्वोत्तम दीजिए और हो सकता है लोग उसे पसंद कर ले।

47.थोड़ी सी और दृढ़ता, थोड़ा सा प्रयास और जो एक निराशाजनक असफलता दिख रही है वह एक शानदार सफलता में बदल सकती है।

48. अपने कार्यों को ईमानदारी और मेहनत से करने वाला हमेशा अपने कार्य में सफल होता है।

49. सफलता के लिए धैर्य कहो ना उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है।

50. अपनी असफलता पर अफसोस करने के बजाय फिर से शुरुआत करें, अफसोस करने में व्यक्त ना गवाएं।

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Live Traffic Feed

Feetured Post

पति-पत्नी का सच्चा प्यार, Real love of a husband and wife

 पति-पत्नी का सच्चा प्यार, Real love of a husband and wife एक आदमी ने एक बहुत ही खूबसूरत लड़की से शादी की। शादी के बाद दोनो की ज़िन्दगी बहुत प...