Morivational story for students - मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स


Morivational story for students - मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स

 एक बार एक कॉलेज में चार दोस्त पड़ते थे चारो एक ही क्लास में थे इसलिए इनके बीच की दोस्ती काफी गहरी थी। एक दिन कॉलेज में announcement की  गई के कुछ दिन बाद आपका exam लिया जाएगा। लेकिन ये बात ये चारो दोस्त भूल गए और exam की एक रात पहले ये चारो दोस्त पार्टी के लिए बाहर चले गए। 

अगले दिन जब चारो दोस्त कॉलेज गए तो उन्होंने देखा की exam का टाइम ही खतम हो चुका है तब इन चारो दोस्तो ने  एक प्लान बनाया और कार का ऑयल अपने कपड़े पर लगाया और अपनी प्रिंसिपल के केबिन में जाकर प्रिंसिपल से कहा हमारी कार का टायर पंचर हो गया था इसलिए हम exam नहीं दे पाए। प्रिंसिपल ने कहा ठीक है तुम कल कॉलेज आना कल तुम्हारा exam ले लिया जाएगा।

 चारो दोस्त खुश होकर वहा से निकल गए और ये सोचने लगे की आज तो हम बच गए। इन चारो दोस्तो ने रात भर पढ़ाई की और जब अगले दिन exam देने गए तब इनसे कहा गया की तुम चारो का exam अलग अलग क्लास में लिया जाएगा। चारो दोस्त अलग अलग क्लास में जाकर बैठ गए ,

लेकिन जब इनके हाथ में question paper आया तब इनकी आंखे खुली की खुली रह गई क्युकी question paper में सिर्फ एक सवाल लिखा था की कार का कौन सा टायर पंचर हुआ था चारो दोस्त हैरान हो गए तब उनको अपनी गलती का एहसास हुआ 

  सीख: 

 हमें कभी  झूठ नहीं बोलना चाहिए क्युकी अगर आप जिससे झूठ बोल रहे हो और उसको आपके झूठ के बारे में पता है तो आप सिर्फ उसकी नज़रों में ही नही बल्कि अपनी नज़रों में भी बुरे और छोटे बन जाओगे।

0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

सच्चे रिश्तों का सम्मान

 सफल गृहस्थ जिंदगी जी रही प्रिया की जिंदगी में पति आकाश के अलावा करण क्या आया, उसकी पूरी जिंदगी में तूफान आ गया। इसकी कीमत प्रिया ने क्या खो...