हमने निर्भया से क्या सीखा ? निर्भया की मां ने खड़े किए सवाल...

 हमने निर्भया से क्या सीखा, आज भी हम 2012 में खड़े हैं…कोलकाता रेप मर्डर केस पर निर्भया की मां का फूटा गुस्सा

निर्भया की मां आशा देवी ने कोलकाता रेप केस को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, पिछले 12 साल में क्या बदला, आज भी हम 2012 में ही खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा जिस तरह बच्ची के साथ बर्बरता हुई है, इन सब चीजों से लगता है कि हमारी नजरों से कुछ छिप रहा है जो बाहर आना चाहिए. उन्होंने सरकार से भी सवाल पूछे और जूनियर डॉक्टर के लिए इंसाफ की गुहार लगाई.

हमने निर्भया से क्या सीखा, आज भी हम 2012 में खड़े हैं...कोलकाता रेप मर्डर केस पर निर्भया की मां का फूटा गुस्सा

निर्भया की मां ने कोलकाता की बेटी के लिए इंसाफ की लगाई गुहार

साल 2012 में जब दिल्ली की सड़कों पर एक बेटी के संग अपराध हुआ था तब पूरे देश में निर्भया को इंसाफ दिलाने की मुहिम छिड़ गई थी, जिसके बाद 20 मार्च 2020 के दिन निर्भया को इंसाफ मिला था और अपराधियों को फांसी हुई थी, उस दिन पूरे देश ने सोच लिया था कि अब देश में फिर कहीं कोई रेप नहीं होगा, लेकिन आज फिर एक नई तारीख सब के सामने खड़ी है 9 अगस्त 2024 जब कोलकाता में 31 साल की एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसका मर्डर हो गया.

निर्भया की मां आशा देवी जो लगातार हिम्मत से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए डट कर खड़ी रही वो आज कोलकाता की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए भी आगे आई हैं. आशा देवी ने कोलकाता की बेटी के साथ जो कुछ हुआ उस पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, हम निर्भया का नाम लेते हैं, लेकिन 12 साल बाद भी हम 2012 में ही खड़े हैं. क्या बदलाव आया है?

निर्भया की मां ने खड़े किए सवाल

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, 12-13 साल हो गए इतनी चीजे बदली है, अगर नहीं कुछ बदला है तो महिलाओं के साथ घटनाएं, महिलाओं के साथ रेप बलात्कार . उन्होंने आगे कहा, हमें नहीं लगता है महिला सुरक्षा के लिए, महिलाओं के साथ जो घटनाएं हो गई उनके साथ इंसाफ के लिए कुछ बदला है. आशा देवी ने कहा, कानून जरूर बनाए गए, लेकिन उसमें काम नहीं हुआ.


Source : https://www.tv9hindi.com/india/nirbhayas-mother-asha-devi-on-kolkata-rape-case-2787539.html


0 0

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Feetured Post

हिंदू-मुस्लिम झगड़ा समान नागरिक संहिता (UCC) से ही खत्म होगा

 हिंदू-मुस्लिम झगड़ा समान नागरिक संहिता (UCC) से ही खत्म होगा भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां हर नागरिक को समान अधिकार और स्वतंत्रता का वा...