18 August 2024

BJP में शामिल हो सकते हैं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

 आज BJP में शामिल हो सकते हैं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, 4-5 विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली..


झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन आज बीजेपी का दा


मन थाम सकते हैं. अपने कुछ विधायकों के साथ वो दिल्ली पहुंचे हैं. कल उन्होंने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था. पूर्व सीएम ने कहा था हम जहां हैं, वहीं हैं.

आज BJP में शामिल हो सकते हैं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, 4-5 विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन


झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. अपने कुछ विधायकों के साथ वो दिल्ली पहुंच गए हैं. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद दोपहर 3 बजे वो बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, चंपई एअर इंडिया की फ्लाइट (0769) से दिल्ली रवाना हुए हैं. चंपई लगातार शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं.


शिवराज शिवराज झारखंड के चुनाव प्रभारी हैं. जेएमएम के जिन विधायकों से नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनमें दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती का नाम शामिल है. ये सब चंपई के साथ बताए जा रहे हैं.


कल रात में ही कोलकाता पहुंच गए थे चंपई

चंपई कल रात में ही कोलकाता पहुंच गए थे. वह कोलकाता के पार्क होटल में ठहरे थे. देर रात उन्होंने वहां बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. आज सुबह कोलकाता से उनकी दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. कल यानी शनिवार को चंपई ने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था. पूर्व सीएम ने कहा था अटकलों को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. हम जहां हैं, वहीं हैं.

चुनाव से पहले JMM में बगावत

इस साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले जेएमए में बगावत शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि चंपई को जब से सीएम पद से हटाया गया है, तब से वह नाराज चल रहे हैं. जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उन्हें सीएम बनाया गया था. जमानत मिलने के बाद जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए तो फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए.

चंपई सोरेन कौन हैं?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद बने थे सीएम

हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद छोड़ा पद

झारखंड में 6 बार के विधायक हैं चंपई सोरेन

JMM के वरिष्ठ नेता और शिबू सोरेन के साथ रहे हैं चंपई

झारखंड के सरायकेला से विधायक हैं चंपई


Source - https://www.tv9hindi.com/india/jharkhand-former-cm-champai-soren-bjp-jmm-jharkhand-assembly-elections-2787809.html

No comments:

Post a Comment

Thanks to visit this blog, if you like than join us to get in touch continue. Thank You

Live Traffic Feed

Feetured Post

विचार परिवर्तन से समाज और राष्ट्र में भी परिवर्तन हो जाता है। Change in thoughts also brings change in society and nation

 विचार परिवर्तन से समाज और राष्ट्र में भी परिवर्तन इस उपलब्ध मानव जीवन में कर्म की गति, कर्म का स्वरूप और निषिद्ध कर्म-इन तीनों को जान लेना ...